Bajaj Pulsar 125: शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक, जानिए कीमत और माइलेज
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी नई बाइक Pulsar NS 125 को भारत में लॉन्च किया था. बता दें कि यह बाइक Pulsar 125 के मुकाबले थोड़ी महंगी है लेकिन यह पावरफुल फीचर्स के साथ आती है. Bajaj Pulsar भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है यह बाइक अपने शानदार डिजाइन और पावरफुल फीचर के लिए जानी जाती है. कंपनी का कहना है कि Pulsar NS 125 में नए क्लास लिडींग फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की दुसरी बाइक में नहीं है. Pulsar का यह मॉडल रेगुलर मॉडल के मुकाबले 4 किलो भारी है इस बाइक का कुल वजन 144 किलोग्राम है. कंपनी ने Pulsar NS 125 को यंग बायर्स को ध्यान में रखकर बनाया है.
इंजन की बात करें तो Pulsar NS 125 में 125cc का सिंगल सिलेंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड DTS-i इंजन दिया गया है यह वही इंजन है जो पिछले मॉडल में दिया गया था. लेकिन इस बार कंपनी ने इस इंजन का पावर आउटपुट बढा दिया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और यह इंजन 12 PS का पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
बाइक के फीचर्स की बात करें तो Pulsar NS 125 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है डिजाइन लगभग पहले जैसा ही है फ्रंट में बाइक को वूल्फ आई डिजाइन और शार्प फ्यूल टैंक दिया गया है साथ ही स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं. बाइक के सामने की तरफ ट्विन LED स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई है जो बाइक के लुक को और शानदार बनाती है. Pulsar NS 125 चार कलर ऑप्शन फेयरी ऑरेंज, बीच ब्लू, ग्रे और बनट रेड में आती है.
Pulsar 125 में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो काफी शानदार है साथ ही बाइक के फ्रंट में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर पहिये में 130mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. ब्रेकिंग को शानदार बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ) नहीं मिलता है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm है. कीमत की बात करें तो Pulsar NS 125 की एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रूपये है.
यह भी पढें: KTM Duke 200: 2 लाख स्पोर्ट्स बाइक मिलेगी सिर्फ 91 हजार रुपये में, वारंटी के साथ मिल रहा है तगड़ा ऑफर