Bajaj Pulsar आई अपने नए रुप में, लोग देख हो रहे दीवाने, अभी देखिए कंपनी ने इस बाइक कि कीमत भी कर दी इतनी

 
Bajaj Pulsar आई अपने नए रुप में, लोग देख हो रहे दीवाने, अभी देखिए कंपनी ने इस बाइक कि कीमत भी कर दी इतनी

Bajaj Pulsar ने देश में काफी धूम मचाई है. लोगों ने Bajaj Pulsar को काफी पसंद किया है. इसके साथ ही ये बाइक अपने दमदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती है. इसी कड़ी में अब कंपनी ने Bajaj Pulsar का नया रुप भारतीय बाजार में पेश किया है. जिसे देख लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इसके कई कलर्स भी मार्केट में पेश किया है. एक्सपर्ट्स कि माने तो कंपनी ने बजाज पल्सर कि कीमत में भी कुछ बदलाव किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत फिलहाल 1.40 लाख रुपए है.

ये हैं Bajaj Pulsar के नए रंग

कंपनी ने Bajaj Pulsar को ब्लैक और ब्लू कॉम्बीनेशन में उतारा है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. नई कलर थीम के साथ बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बजाज पल्सर 250 के कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में सेमी-digital instrument cluster, फुल-LED लाइटिंग, स्लिपर क्लच और बहुत कुछ शामिल हैं. चलिए बाइक में क्या खास है जानते हैं. पल्सर 250 में 249cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 24.1 hp की पावर और 21.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये बाइक 45 kmpl तक का माइलेज देती है.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Pulsar आई अपने नए रुप में, लोग देख हो रहे दीवाने, अभी देखिए कंपनी ने इस बाइक कि कीमत भी कर दी इतनी
Image Credit- Bajaj auto

वहीं पल्सर F250 क माइलेज करीब 40 kmpl है. कंपनी पल्सर 250 ने 10,000 यूनिट सेल माइल स्टोन पार कर चुकी है. कंपनी ने पल्सर 250 ने 6 महीन पहले लॉन्च किया था. इस बाइक में 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है. मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 4 लाख रुपए से भी कम में घर ले आएं ये नई Cars, अभी देखिए ये हैं देश कि ज्यादा माईलेज देने वाली किफायती गाड़ीयां

Tags

Share this story