Bajaj Pulsar के फैन्स को मिला झटका! पल्सर हो रही है इस कारण से बंद, जानें क्या है कारण

 
Bajaj Pulsar के फैन्स को मिला झटका! पल्सर हो रही है इस कारण से बंद, जानें क्या है कारण

बजाज के लिए पल्सर 150 और पल्सर 180 एक अलग पहचान रही हैं. लोगो ने इन दोनों मॉडल्स को जमकर खरीदा है. इन बाइक्स के जरिए कंपनी ने स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश की, जिसमें वह सफल भी रही.

हालांकि अब 2 दशक के बाद बजाज ने अपनी पॉपुलर Pulsar 150 को बंद करने का फैसला लिया है. यह खबर कई पल्सर फैन्स के लिए झटका साबित हो सकती है. हालांकि खुशखबरी यह है कि इसकी जगह कंपनी नई पल्सर P150 को लॉन्च कर चुकी है. पल्सर 150 से पहले कंपनी पल्सर 180 को अगस्त 2022 में जबकि पल्सर 220 का प्रोडक्शन 2021 में बंद कर चुकी है. 

कैसे शुरू हुआ था Pulsar का जलवा

बजाज 1980 और 90 के दशक में स्कूटर सेगमेंट में अपना दबदबा रखती थी. हालांकि सस्ती 100 सीसी बाइक्स के आने से मार्केट बदलने लगा था. मोटरसाइकिल्स के उभरते बाजार को देखकर कंपनी ने पल्सर 150 और पल्सर 180 को लॉन्च किया था. इन्होंने आकर्षक लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के चलते के युवाओं को खूब आकर्षित किया. 

WhatsApp Group Join Now

पल्सर 150 में धीरे-धीरे कई बदलाव और अपडेट किए गए. पहली पीढ़ी की पल्सर 150 बाइक 12 बीएचपी की पावर जेनरेट करती थी और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था. साल 2003 में इसे DTS-i (डिजिटल ट्विन स्पार्क इग्निशन) तकनीक वाला इंजन दिया गया. इसने पावर के साथ माइलेज भी बढ़ गया. अभी में पल्सर 150 का इंजन 14 पीएस की पावर और 13.25 Nm पीक टॉर्क वाला था. इसमें 17 इंक के व्हील, 260mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आती थी.

इसे भी पढ़े: Apple Electric Car: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगा बड़ा धमाका, एप्पल की इलेक्ट्रिक कार आने की सुगबुगाहट, होगी बेहद स्टाइलिश

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story