Bajaj Pulsar NS200 Vs Hero Xpulse 200T 4V: दोनों में से कौन सी बाइक है बेहतर, कंपेरिजन से समझें
Bajaj Pulsar NS200 Vs Hero Xpulse 200T: भारतीय मार्केट में 200 सीसी सेगमेंट में काफी बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं. अब इन बाइक्स का देश में काफी क्रेज भी देखा जा रहा है. देश के युवा अब ज्यादातर 200 सेगमेंट बाइक्स को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दो शानदार बाइक्स के बारे में जो एक दूसरे को टक्कर देती हैं. दरअसल बजाज पल्सर एनएस 200 (Bajaj Pulsar NS200) कंपनी की बेहतरीन बाइक मानी जाती है जो हालही में लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200टी 4V (Hero Xpulse 200T 4V) को सीधी टक्कर देती है. ऐसे में इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर होगी इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
Bajaj Pulsar NS200 Vs Hero Xpulse 200T Engine
आपको बता दें कि बजाज पल्सर एनएस 200 में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 18 किलोवाट पावर और 18.74 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसके साथ ही इसमें लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है. वहीं हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी में 199.6 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 14.1 किलोवाट और 17.35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है.
Bajaj Pulsar NS200 Vs Hero Xpulse 200T Features
अब इन बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो बजाज पल्सर एनएस 200 में यूएसडी फॉर्क्स, 6 स्पीड गियरबॉक्स, गियर पोजिशन इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, ड्यूल चैनल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, हेलोजन हैडलैंप, ट्यूबलैस टायर, 12 लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. वहीं दूसरी ओर हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी में डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, फाइव स्पीड गियरबॉक्स, 13 लीटर पेट्रोल टैंक, एलईडी लाइट्स, डिजिटल मीटर कंसोल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
Bajaj Pulsar NS200 Vs Hero Xpulse 200T Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.30 लाख रुपए रखी है. वहीं दूसरी ओर हीरो एक्स पल्स 200टी 4वी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए तय की गई है. ऐसे में दोनों ही बाइक्स एक दूसरे को टक्कर देती हैं. हालांकि हीरो की बाइक की कीमत बजाज के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी गई है.