Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3: एक ही सेगमेंट में दोनों बाइक्स ने मचा रखा है तहलका, जानें किसके परफार्मेंस ने मारी बाजी

 
Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3: एक ही सेगमेंट में दोनों बाइक्स ने मचा रखा है तहलका, जानें किसके परफार्मेंस ने मारी बाजी

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Bajaj Auto ने हालही में अपनी एक शानदार बाइक Pulsar P150 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये शानदार बाइक Yamaha FZ V3 को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कि दोनों बाइक्स में से किसका परफार्मेंस बेस्ट है और कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी.

Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3 Price

आपको बता दें कि Bajaj Auto ने अपनी नई Pulsar P150 स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.16 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 1.19 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर यामाहा एफजेड वी3 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.13 लाख रुपए रखी है. साथ ही इस बाइक का सिर्फ एक ही वैरिएंट भारतीय मार्केट में उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj Pulsar P150 Vs Yamaha FZ V3: एक ही सेगमेंट में दोनों बाइक्स ने मचा रखा है तहलका, जानें किसके परफार्मेंस ने मारी बाजी
Image Credit- Bajaj

Engine

अब आपको बता दें कि दोनों ही बाइक्स में काफी दमदार इंजन उपलब्ध कराया गया है. बजाज की पल्सर पी 150 में एक 149.68 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 13.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 

वहीं यामाहा FZ V3 बाइक में एक सिंगल सिलेंडर वाले, फ्यूल इंजेक्टेड 149cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 12.4 PS की पॉवर और 13.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है. 

Brakes And Suspension

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj Pulsar P150 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. साथ ही इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. सस्पेंशन सिस्टम के लिए इस बाइक में 37mm का फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है. 

वहीं अब Yamaha FZ V3 की बात करें तो इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के लिए सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ दोनों ही व्हील्स पर डिस्क ब्रेक देखने मिलता है. सस्पेंशन सिस्टम के तौर पर इस बाइक में प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और फ्रंट में कन्वेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर भी बिजली गिराएगी Royal Enfield की ये electric bike, स्टाइलिश लुक के साथ जल्द देगी दस्तक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story