Bajaj की ये शानदार बाइक करेगी Royal enfield का खेल खराब, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में होने जा रही लॉन्च

  
Bajaj की ये शानदार बाइक करेगी Royal enfield का खेल खराब, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में होने जा रही लॉन्च

Bajaj अपनी एक बेहद ही धांसू बाइक को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये शानदार बाइक Royal enfield को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj अपनी एक शानदार बाइक Scrambler को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस धांसू बाइक कि कीमत भी काफी कम रख सकती है.

ऐसी होगी Bajaj की ये नई बाइक

आपको बता दें कि अपकमिंग बाइक्स में राउंड फ्यूल टैंक के साथ गोल हेडलैंप मिलेगा. नई मोटरसाइकलों के ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बेस्ड होने की उम्मीद है, जो नई पल्सर 250 की तरह है. स्पॉटेड बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम दिए गए हैं. बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील मिलेंगे. स्पॉट की गई बाइक में सिंगल-सीट डिजाइन दिया है, जबकि स्क्रैम्बलर मॉडल स्प्लिट सीट सेट-अप के साथ आता है. इसके अलावा Scrambler बाइक पर हैंडगार्ड, एक हैंडलबार ब्रेस, लगेज रैक और विंडस्क्रीन मिलेगी.

Bajaj की ये शानदार बाइक करेगी Royal enfield का खेल खराब, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में होने जा रही लॉन्च
Image Credit- Bajaj auto

इस Bajaj मोटरसाइकल में सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा. स्पॉटेड मॉडल में बड़ा रेडिएटर भी दिखाई दिया है. इससे पता चलता है कि इसका इंजन लिक्विड-कूल्ड यूनिट होगा. इसमें 4-वॉल्व DOHC सेट-अप होगा, जिसे केटीएम बाइक पर पहले ही देखा जा चुका है. इसके अलावा स्क्रैम्बलर में ट्विन स्टैक एग्जॉस्ट यूनिट है. माना जा रहा है कि इसमें 200-250cc मोटर मिल सकती है.

इतना ही नहीं कंपनी नई मोटरसाइकल रेंज को कई इंजन साइज के साथ पेश कर सकती है. यानी बजाज KTM के इंजनों के अलग-अलग ट्यून किए गए वैरिएंट की पेशकश कर सकता है. Bajaj -Triumph मोटरसाइकिल को दुनियाभर में बेचा जाएगा. इस बाइक का प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा, इसलिए प्रोडक्शन कोस्ट में भी कमी आएगी. बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख रुपए के आसपास होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: इस धांसू Bike को लेने के बाद भूल जाएंगे पैट्रोल पंप जाना, देती है 100 का दमदार माईलेज, महज इतनी सी कीमत में कर सकते हैं अपने नाम

Share this story

Around The Web

अभी अभी