Bajaj-Triumph Bike: जल्द धूम मचाने आ रही KTM की सौतन, शानदार लुक के साथ जानें कब होगी लॉन्च

 
Bajaj-Triumph Bike: जल्द धूम मचाने आ रही KTM की सौतन, शानदार लुक के साथ जानें कब होगी लॉन्च

Bajaj-Triumph Bike: Bajaj Auto और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycle) दोनों मिलकर एक बेहतरीन बाइक पर काफी समय से काम कर रही हैं. अब इस बाइक पर लगभग काम पूरा हो चुका है. इसीलिए कंपनी जल्द ही अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि दोनो कंपनी मिलकर जल्द ही अपनी एक शानदार बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स और धांसू लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस बाइक में आपको तगड़ा इंजन भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक केटीएम (KTM) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Bajaj-Triumph Bike Engine

आपको बता दें कि बजाज-ट्रायम्फ अपनी एक 350 सीसी बाइक को 5 जुलाई 2023 को भारतीय बाजार में पेश करेंगी. अब इसके इंजन की बात करें तो कंपनी इस बाइक में 350 सीसी से 400 सीसी तक का इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 35 बीएचपी का पीक पावर जेनरेट करने में भी सक्षम होगा. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, और इसे डुअल-चैनल ABS भी मिल सकता है.
Bajaj-Triumph Bike Features

WhatsApp Group Join Now

अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें हेडलैम्प के साथ रेट्रो-लुक वाले इंडिकेटर्स और रियरव्यू मिरर मिलेंगे. साथ ही इसमें ट्रेडिशनल हैंडलबार, वाइजर, बजाज-ट्रायम्फ बाइक क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल, सिंगल-पीस सीट, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनो शॉक और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Bajaj-Triumph Bike Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को लगभग 2.5 से 4 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये बाइक युवाओं को देखते हुए तैयार की गई है.

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS200 और NS160 को मिले नए रंग, धांसू फीचर्स और कीमत मचा देगी खलबली

Tags

Share this story