Baojun Yep: Maruti Suzuki Jimny को इस कंपनी ने कर ड़ाला कॉपी, तगड़े मिलेगा पॉवरट्रेन
Baojun Yep: चाइनीज कार निर्माता कंपनी ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को शंघई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में पेश किया है. लेकिन इस कार को देखते ही मारुति सुजुकी जिमनी (Maruti Suzuki Jimny) की याद आ जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी की ये कार काफी हद तक मारुति सुजुकी जिमनी से मिलती है. इस कार का नाम Baojun Yep रखा गया है. इसके साथ ही इस कार को एमजी कोमेट के प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में एमजी येप के नाम से पेश कर सकती है. साथ ही ये इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च की जा सकती है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.
Baojun Yep Powertrain
नई इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने सिंगल मोटर सेटअप के साथ पेश किया है. हालांकि बाद में इसे 4WD डुअल मोटर के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें लीथियम आयरन फास्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका मोटर 68bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. अब इस कार के रेंज की बात करें तो कंपनी की ये कार लगभग 300 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल सकती है. साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2025 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
Baojun Yep Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस शानदार कार को लगभग 10 से 15 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Electric Scooter मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनटों में होगा चार्ज