Two wheeler वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो अब चालान की जगह सस्पेंड हो सकता है आपका driving licence, जानें इस नए नियम के बारे में

 
Two wheeler वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो अब चालान की जगह सस्पेंड हो सकता है आपका driving licence, जानें इस नए नियम के बारे में

अगर आप भी two wheeler चालक हैं. तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि अब ऐसा नियम आ गया है जिससे आपका driving licence भी ससपेंड हो सकता है. आपको बता दें कि पहले two wheelers चालक पर सिर्फ चालान काट कर छोड़ दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. दरहसल मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक ही यह नया रूल निकाला है. यह नया नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

देश में आज ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं. कुछ शौक में तो कुछ जानबूझकर कर two wheeler चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं. जिससे आय दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यह नियम लागू किया है. इसके तहत अगर कोई two wheeler चालक वाहन चलाते वक़्त हेलमेट का उपयोग नहीं करता है तो ई-चालान के साथ साथ वाहन चालकों का driving licence भी 3 महीने के लिए ससपेंड कर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधिकारियों ने बताई driving licence सस्पेंड की वजह

पुलिस प्रशासन ने बताया कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होगा. और दोबारा पकड़े जाने पर हमेशा के लिए भी licence ससपेंड किया जा सकता है. संजय पांडे जो मुंबई के पुलिस आयुक्त हैं. इन्होंने यहां तक घोषणा कर दी थी कि बिना हेलमेट के सवारी करना खतरनाक है और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए.

Two wheeler वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो अब चालान की जगह सस्पेंड हो सकता है आपका driving licence, जानें इस नए नियम के बारे में

हालांकि इसके बाद इनका बहुत विरोध हुआ और काफी विचार विमर्श के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया. यातायात पुलिस सभी RTO के साथ विचार विमर्श कर रही है. बिना हेलमेट के सवारी करने वाले हर चालान को तुरंत आरटीओ को भेजा जाएगा और वाहन चालक के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से अगले तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.

यह भी देखें: अब आप बिना Driving License के भी चला सकते हैं अपना Electric Scooter, जानें क्या है नियम

Tags

Share this story