फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह

 
फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह

इस साल ऑटो इंडस्ट्री में कई बदलाव देखने को मिले थे. क्योंकि कोरोना और सेमी कंडक्टर चीप की कमी के कारण गाङियों की मैन्युफैक्चरिंग में देरी हो रही है कुछ गाङियों को इस साल बंद भी करना पङा था. वैसे ये गाङिया इंजन से लेकर पर्फोर्मेंस तक सब में हिट थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इन गाङियों को बंद करना पङा. आज हम आपको कुछ ऐसी गाङियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल मार्केट को अलविदा कहा. आइए जानते हैं..

Ford Endeavour

फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह
Image credit: ford

इस साल दिग्गज कार कंपनी Ford ने भारत में अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया और कंपनी ने अपने दोनों प्लांट को भी बंद कर दिया था. इसमें Ford के सभी मौजूदा मॉडल बंद कर दिए. लेकिन कंपनी ने कहा, कि Ford प्रीमियम गाङियों को इंपोर्ट करती रहेगी. इस साल कंपनी ने Endeavor जैसी 7-सीटर एसयूवी को भी कर दिया है जो दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आती थी.

WhatsApp Group Join Now

Skoda Rapid

फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह
Image credit: skoda

इस साल Skoda ने भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Rapid का प्रोडक्शन बंद कर दिया है अब कंपनी इस सेडान कार को रिप्लेस करना चाहती है इसलिए कंपनी ने हाल ही में Skoda Slavia को लॉन्च किया था जो MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है ये गाङी भी काफी शानदार है लेकिन Rapid सेडान की बात ही अलग थी. Skoda Rapid 1.0-लीटर TSI इंजन के आती थी. ये कार मैन्यूअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आती थी.

Ford EcoSport

फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह

कंपनी ने भारत में Ford EcoSport को भी बंद कर दिया है इस एसयूवी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के ट्रेंड को शुरू किया था. ये गाङी 9 साल तक खूब बिकी लेकिन अब कंपनी ने इस एसयूवी को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. EcoSport दो इंजन ऑप्शन के साथ आती थी जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन था जो 122 PS का पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती थी जो 100 PS का पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Volkswagen T-Roc

फीचर हो या पर्फोर्मेंस सभी में दमदार है ये गाड़ियां, फिर भी बंद करनी पड़ी, जानिए वजह

Volkswagen ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी T-Roc को बंद कर दिया है. ये कार लगभग 20 लाख रुपये की रेंज में आती थी लेकिन Taigun के आ जाने के बाद कंपनी ने T-Roc को बाय-बाय कह दिया. Volkswagen की यह एसयूवी 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ आती थी जो DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती थी.

यह भी पढें: कब आएगी नई Mahindra Bolero और क्या होंगे फीचर्स, जानिए सबकुछ

Tags

Share this story