Best Scrambler Bikes: ये है बेहतरीन स्क्रैंब्लर बाइक्स, दमदार इंजन के साथ लुक बना देगा दीवान

 
Best Scrambler Bikes

Best Scrambler Bikes: भारतीय मार्केट में स्क्रैंब्लर बाइक्स (Scrambler Bikes) का काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में कई लोग खासतौर पर युवाओं को स्क्रैंब्लर बाइक्स काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. ऐसे में देश में दीवाली आने वाली है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन स्क्रैंब्लर बाइक्स के बारे में जिन्हें आप इस त्यौहारी सीजन अपने घर ला सकते हैं. इस लिस्ट में रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) से लेकर येज्डी (Yezdi) की बाइक्स भी शामिल हैं. इसके अलावा इन बाइक्स में आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखन को मिल जाएंगे.

Keeway SR 125 and SR 250

आपको बता दें कि कीवे ने कुछ समय पहले अपनी एक बेहतरीन स्क्रैंब्लर बाइक एसआर 125 (Keeway SR 125) और एसआर 250 (Keeway SR 250) को मार्केट में उतारा था. ये कंपनी कि किफायती बाइक्स मानी जाती है. SR 125 में कंपनी ने 125 सीसी इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 9.56 बीएचपी की मैक्स पॉवर के साथ 8.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरी ओर SR 250 में कंपनी ने एक 249 सीसी इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 15.78 बीएचपी की मैक्स पॉवर के साथ 16 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं एसआर 125 में 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है तो वहीं एसआर 250 में 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान कराई गई है. इसके साथ ही ये बाइक आपको करीब 30 से 35 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज प्रदान करने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now


           

                              Keeway SR125              Keeway SR250

  • इंजन-              125 सीसी                        250 सीसी
  • मैक्स पॉवर-      9.56 बीएचपी                   15.78 बीएचपी
  • मैक्स टॉर्क-       8.2 एनएम                       16 एनएम     
  • टॉप स्पीड-        100 किमी प्रति घंटा           120 किमी प्रति घंटा
  • ट्रांसमिशन-       5 स्पीड मैनुअल                 5 स्पीड मैनुअल
  • फ्यूल टैंक-        14.5 लीटर                       14.2 लीटर 
  • ब्रेक्स-               सीबीएस                          डुअल चैनल एबीएस
  • कीमत -            1.20 लाख                       1.49 लाख (एक्स-शोरूम)

Royal Enfield Scram 411

अब देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफिल्ड की बात करें तो कंपनी ने भी कुछ समय पहले अपनी रॉयल एनफिल्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) को मार्केट में लॉन्च किया था. ये कंपनी की सबसे बेहतरीन स्क्रैंब्लर बाइक मानी जाती है. इसमें कंपनी ने 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 24.3 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 32 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं ये बाइक लगभग 35 किमी तक का माईलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने काफी अग्रेशिव लुक भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाएंगे.

  • इंजन- 411 सीसी सिंगल सिलंडर
  • मैक्स पॉवर- 24.3 बीएचपी
  • मैक्स टॉर्क- 32 एनएम
  • टॉप स्पीड- 140 किमी प्रति घंटा
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल
  • फ्यूल टैंक- 15 लीटर
  • ब्रेक्स- डिस्क/डुअल चैनल एबीएस
  • कीमत- 2.06 

Yezdi Scrambler

येज्डी मोटरसाइकिल ने भी कुछ समय पहले अपनी नई स्क्रैंब्लर बाइक येज्डी स्क्रैंब्लर (Yezdi Scrambler) को मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलंडर 4 स्ट्रोक लिक्यूड कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 29.1 पीएस की मैक्स पॉवर और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 32.04 किमी प्रति लीटर का माईलेज भी प्रदान करती है. इतना ही नहीं इस बाइक में कंपनी ने डिस्क ब्रेक्स भी प्रदान कराए हैं. इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, एबीएस, मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. वहीं इस बाइक का लुक देश के युवाओं को काफी पसंद आता है.

  • इंजन- 334 सीसी सिंगल सिलंडर
  • मैक्स पॉवर- 29.1 पीएस
  • मैक्स टॉर्क- 28.2 एनएम
  • टॉप स्पीड- 140 किमी प्रति घंटा
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल
  • फ्यूल टैंक- 12.5 लीटर
  • ब्रेक्स- डिस्क/डुअल चैनल एबीएस
  • कीमत- 2.09 

Husqvarna Svartpilen 250

हस्कवर्ना ने भारतीय मार्केट में अपनी एक नई स्क्रैंब्लर बाइक विटपिलेन 250 (Husqvarna Svartpilen 250) को लॉन्च किया है. इस बाइक में दमदार इंजन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश बनाया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक रॉयल एनफिल्ड स्क्रैम को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इसमें कंपनी ने 248.76 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. वहीं कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 30 किमी प्रति लीटर का माईलेज भी प्रदान करती है. वहीं इसका वजन 162 किलो रखा गया है. साथ ही इसमें 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. हालांकि ये बाइक देश में बाकी बाइक्स की तुलना में ज्यादा प्रचलित नहीं है.

  • इंजन- 248.76 सीसी 
  • मैक्स पॉवर- 30 एचपी 
  • मैक्स टॉर्क- 24 एनएम
  • टॉप स्पीड- 146 किमी प्रति घंटा
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल
  • फ्यूल टैंक- 9.8 लीटर
  • ब्रेक्स- डिस्क/ डुअल चैनल एबीएस
  • कीमत- 2.25 

Triumph Scrambler 400X

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने कुछ समय पहले अपनी एक धांसू स्क्रैंब्लर बाइक ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स (Triumph Scrambler 400X) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस बाइक को कंपनी ने बजाज ऑटो के सहयोग से तैयार किया है. जानकारी के अनुसार इस नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स में कंपनी ने एक 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 39.5 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके अलाव इसे कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया है. वहीं इस बाइक का डिजाइन भी काफी अग्रेशिव दिया गया है. ये बाइक खासतौर पर देश के युवाओं को पसंद आती है. वहीं इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है. ये बाइक डुअल चैनल एबीएस और अपसाइड डॉउन बिग पिस्टन फॉर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है. साथ ही इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी प्रदान कराई गई है जिससे आपको बेहतरीन राइडिंग फील आएगा.

  • इंजन- 398 सीसी सिंगल सिलंडर
  • मैक्स पॉवर- 39.5 बीएचपी
  • मैक्स टॉर्क- 37.5 एनएम
  • टॉप स्पीड- 150 किमी प्रति घंटा
  • ट्रांसमिशन- मैनुअल
  • फ्यूल टैंक- 13 लीटर
  • ब्रेक्स- डिस्क ब्रेक्स एंड डुअल चैनल एबीएस
  • कीमत- 2.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

ऐसे में अगर आप भी इस दीवाली कोई नई स्क्रैंब्लर बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट में से सभी बाइक्स आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं. वहीं इन बाइक्स को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से आप बाइक को आसान किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Electric Scooters Discount: इस दीवाली घर ले आएं बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां मिल रही बंपर छूट, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story