Best Selling Scooter: इस स्कूटर की हो रही धमाकेदार बिक्री, खरीदने को टूट पड़े ग्राहक!

 
Best Selling Scooter: इस स्कूटर की हो रही धमाकेदार बिक्री, खरीदने को टूट पड़े ग्राहक!

Honda Activa बना नवम्बर 2022 का best selling स्कूटर। साल 2022 खत्म होने वाला है लेकिन होंडा एक्टिवा की बादशाहत अब भी जारी है। नवम्बर महीने यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर था । बंपर बिक्री के कारण इसने पिछले महीने TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस), Honda Dio (होंडा डियो) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे best selling स्कूटरों को भी पीछे छोड़ दिया । यह लगातार जनवरी से बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना है।

पिछले 30 दिनों में कितने लोगों ने ख़रीदा ये स्कूटर ?

होंडा एक्टिवा को पिछले 30 दिनों में 1,75,084 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल नवंबर के महीने में होंडा एक्टिवा के 1,24,082 यूनिट्स ही बिके थे। यानी कि पिछले साल के compare में इसकी बिक्री 7 percent बढ़ी है।

पिछले 30 दिनों में कितना फर्क आया?

होंडा एक्टिवा को पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में 1,75,084 लोगों ने खरीदा। जबकि, उससे 30 दिन पहले यानी कि अक्टूबर के महीने 2022 में इसे 2,10,623 लोगों ने खरीदा था.

WhatsApp Group Join Now

यानी पिछले महीने Honda Activa (होंडा एक्टिवा) भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर था। लेकिन, अक्टूबर 2022 के compare में इसकी बिक्री घटी है। अक्टूबर में इसे 2 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा था। जबकि पिछले महीने इसे 2 लाख से कम ही ग्राहक मिले.

नंबर 1 और नंबर 2 में है कितना फर्क?

पिछले महीने Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) भारत देश का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर रहा। जबकि, इसकी और होंडा एक्टिवा की बिक्री में तीन गुना से भी ज्यादा अंतर रहा। सुजुकी एक्सेस को पिछले महीने सिर्फ़ 48,113 ग्राहकों ने खरीदा.

नंबर 2 और नंबर 3 में कितना है फर्क?

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) अक्टूबर में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर था, लेकिन पिछले 30 दिनों में यह दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया। पिछले महीने इसे 47,422 लोगो ने ही खरीदा। बिक्री के मामले में पिछले महीने TVS Jupiter और Suzuki Access में कांटे का मुकाबला रहा.

शुरुआती कीमत टॉप वैरिएंट की कीमत
Honda Activa 6G 73,086 रुपये 75,586 रुपये
Honda Activa 125 77,062 रुपये 84,235 रुपये
Honda Activa Premium Edition 76,587 रुपये

इसे भी पढ़े: Bajaj की ये बाइक चीते की तरह है तेज, इतनी कीमत के साथ ये हैं खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story