BG D15: कैसा है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए मार्केट में आते ही मचा दिया धमाल

 
BG D15: कैसा है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए मार्केट में आते ही मचा दिया धमाल

BG D15 Bgauss कंपनी का एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसके साथ ही आपको बता दें कि BG D15 कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी ने इसमें काफी एडवांस्ड फीचर्स भी दिए हैं. इसके साथ ही मार्केट में अपना रंग जमाने ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के साथ ही काफी तेजी से बिका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसे जानदार फीचर्स दिए हैं. कि आप एक बार को कार को भी भूल जाएंगे. हालांकि बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले BG D15 की कीमत थोड़ी मंहगी है. लेकिन पॉवर और फीचर्स के मामले में इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर का कोई तोड़ नहीं है.

ये हैं नया BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BGauss D15 एक मजबूत बॉडी के साथ स्मार्ट फीचर्स और स्टाइल को एक साथ आता है. आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. वहीं डीलरशिप पर जाकर आप इसे 499 रुपए में भी बुक कर सकते हैं. D15 जून 2022 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. D15i की शरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1 लाख रुपए रखी गई है. इस स्कूटर को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. मानक सुविधाओं में आपको इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
BG D15: कैसा है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए मार्केट में आते ही मचा दिया धमाल
Image Credit- Bgauss

अपने पहले स्कूटर लॉन्च के बाद से 2 वर्षों में BGauss ने सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किया है. अपने बढ़ते ग्राहक आधार का समर्थन करने के लिए इसका रिटेल नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. विस्तार में टियर I और टियर II बाजारों में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करना शामिल है. वर्तमान में 100 शोरूम के संचालन के साथ निर्माता का लक्ष्य 2022 के अंत तक बाजार में मजबूत से पैर जमाना है.

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! महज 1 लाख में अपने नाम करें Maruti Suzuki Eeco, जबरदस्त माईलेज के साथ मिलती है ज्यादा स्पेस

Tags

Share this story