Mahindra की इस बेहतरीन कार का एक्सक्लूसिव एडिशन के लिए लगेगी बोली, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को Anand Mahindra खुद देंगे चाबी

 
Mahindra की इस बेहतरीन कार का एक्सक्लूसिव एडिशन के लिए लगेगी बोली, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को Anand Mahindra खुद देंगे चाबी

Mahindra की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार XUV400 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. अब कंपनी इस कार के एक्सक्लूसिव एडिशन पर बोली लगा रही है. जिससे जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे आनंद महींद्रा खुद चाबी हैंड ओवर करेंगे.

Mahindra XUV400 Exclusive Edition

https://twitter.com/Mahindra_XUV400/status/1616330277831471104

आपको बता दें कि कंपनी की इस कार की नीलामी 26 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 31 जनवरी को रात 11:59 बजे खत्म होगी. XUV400 Exclusive Edition को रिमझिम दादू डैजल ब्लू बॉडी कलर में कॉपर एलिमेंट्स के साथ तैयार किया गया है. इसलिए इसमें एक डुअल-टोन कॉपर रूफ और एक पियानो ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

WhatsApp Group Join Now

Mahindra XUV400 Exclusive Edition Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसके सीट आर्मरेस्ट में महीन रूप से तैयार किया गया लोगो डिटेल्स है जो प्रीमियम लेदरेट का बना है. डिजाइनर ने कुशन, सीट बेल्ट कवर, कीहोल्डर, कैरी-विथ-यू पाउच और रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्रीमियम डफल बैग जैसी कई एक्सेसरीज की भी तैयार की हैं जो रिमजिम के एक्सक्लूसिव मैटेलिक फैब्रिक मटीरियल से बनी हैं. 

Mahindra की इस बेहतरीन कार का एक्सक्लूसिव एडिशन के लिए लगेगी बोली, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को Anand Mahindra खुद देंगे चाबी
Image Credit- Mahindra

इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो महींद्रा की ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपको 26 जनवरी से शुरु होने वाली निलामी में शामिल होना पड़ेगा. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स के साथ ही बेहद स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. जो देश के युवाओं को खासतौर पर काफी पसंद आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी मार्केट में दस्तक, जोरदार पॉवरट्रेन के साथ स्टाइलिश लुक जीत लेगा दिल

Tags

Share this story