Bike maintenance: लॉकडाउन में बंद पड़ चुकी बाइक को मिनटों में करें स्टार्ट, कमाल की ट्रिक

 
Bike maintenance: लॉकडाउन में बंद पड़ चुकी बाइक को मिनटों में करें स्टार्ट, कमाल की ट्रिक

कोरोना महामारी के चलते देश में पिछले एक साल से लॉकडाउन जैसा माहौल है ऐसे में अधिकतर लोगों की बाइक खड़े-खड़े बंद पड़ जाती है। आज ऐसी टिप्स के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप बाइक घर पर ही ठीक कर सकते हैं।
अक्सर देखा गया है कि कई दिन खड़ी बाइक को जब आप स्टार्ट करते हैं तो वो स्टार्ट होने का नाम नहीं लेती आप किक मार मार कर थक जाते हैं मगर बाइक का इंजन ठंडा ही पड़ा रहता है।

Bike maintenance: लॉकडाउन में बंद पड़ चुकी बाइक को मिनटों में करें स्टार्ट, कमाल की ट्रिक
Image credit: pixabay

बाइक बंद पड़ने के कारण

सबसे मुख्य कारण है बैट्री का डाउन हो जाना मगर कभी कभी बैटरी डाउन होने के अलावा भी कुछ और समस्या आपकी बाइक को बंद कर सकती है जैसे कि wiring में प्रॉब्लम या फिर जंग लगने की वजह से भी समस्या हो सकती है।

बाइक मेंटेन करने के तरीके:

स्पार्क प्लग सही रखें: आपकी बाइक के इंजन में लगा स्पार्क प्लग बाइक को स्टार्ट करने में मेन रोल निभाता है, इसकी समय-समय पर जांच पड़ताल करना बहुत जरूरी होता है। बारिश के मौसम में या बाइक के ज्यादा दिन तक खड़े रहने की वजह से इसमें जंग लग सकता है और इससे स्पार्क निकलना बंद हो जाता है। बाइक के स्पार्क प्लग पर बहुत सा कचरा लग जाता है या फिर तेल के अवशेष चिपक जाते हैं। जिस वजह से उसमें से करेंट निकलना बंद हो जाता है इसे निकलकर आप खुद से इसमे जमे कचरे को साफ कर सकते हैं और इसकी ग्रीसींग कर सकते हैं। स्पार्क प्लग को खोलने के लिए आप बाइक में दी गई टूल कीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Bike maintenance: लॉकडाउन में बंद पड़ चुकी बाइक को मिनटों में करें स्टार्ट, कमाल की ट्रिक
Image credit: pixabay


बहुत हद तक चांस है कि आपकी बाइक स्टार्ट हो जायेगी अगर इसके बावजूद आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होती तो इसका सीधा मतलब है कि बाइक का स्पार्क प्लग खराब हो गया है, अगर आपके घर पर अतिरिक्त स्पार्क प्लग है तो आप टूलकीट की मदद से खुद इसे चेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 250 होगी अपने सेगमेंट की सबसे दमदार नेकेड बाइक

Tags

Share this story