Bike maintenance Tips: अब घर बैठे इन आसान तरीकों से करें बाइक की सर्विस
कोरोना महामारी के चलते देश के कई इलाकों में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन वाहनों की है जो घर पर खड़ें हैं. जी हां ज्यादातर लोगों की बाइक खड़े-खड़े बंद पड़ जाती है.
स्टार्ट करने में कभी बैटरी लॉ का सिगनल मिलता है तो कभी कोई नई परेशानी सामने आ जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने वालें हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी बाइक को फिर से ठीक कर सकते हैं और वो भी बिना सर्विस सेंटर भेजें.
टायर्स में एयर प्रेशर जरूर चेक करें
हफ्ते में एक बार अपनी बाइक के दोनों टायर्स में एयर प्रेशर चेक करें. अक्सर लोग अपनी मर्जी से टायर्स में एयर डलवा लेते हैं लेकिन हमेशा उतनी ही एयर डलवायें जितना कंपनी ने Recommand की है. क्योंकि हर कंपनी अपनी अलग-अलग बाइक में एयर प्रेशर की डिटेल्स यूजर मैन्युअल में बताती है. कोशिश कीजिये हमेशा नाइट्रोजन एयर का ही इस्तेमाल करें.
एयर फिल्टर को करें चेंज
अगर आप अपनी बाइक की परफॉरमेंस बेहतर चाहते हैं तो एयर फिल्टर को साफ रखना और खराब होने पर बदलना जरूरी है. करीब 1500km से 2000km पर एयर फिल्टर बदल लेना चाइये.
बता दें कि एयर फिल्टर बाइक की सीट के नीचे लगा होता है. बदलने के लिए फिल्टर के कॅवर को खोल कर उसे निकालें और फिल्टर बॉक्स को पेट्रोल से ठीक से धों लें ताकि उसमें कोई गंदगी न रहे. इसके बाद नए फिल्टर को लगा दें.
स्पार्क प्लग की समय पर करें जांच
आपकी बाइक के इंजन में लगा स्पार्क प्लग उसका एक अहम हिस्सा होता है, ऐसे में इसकी समय-समय पर जांच करना बेहद जरूरी होता है. आपने कई बार देखा होगा कि बाइक को स्टार्ट करने के बाद भी वह बंद हो जाती है.
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आपकी बाइक के स्पार्क प्लग पर बहुत सा कचरा जमा है. या फिर तेल के अवशेष चिपके हैं. जिस वजह से उसमें से करेंट निकलना बंद हो जाता है और बाइक स्टार्ट नहीं होती.
इसे ठीक करने के लिए सबसे पहले टूल किट में से प्लग पाना निकालने उसके बाद आप बाइक के स्पार्क प्लग को खोलें. और उसे पहले मिट्टी के तेल या पेट्रोल से धोएं. इसके अलावा किसी खुरदुरी सतह पर रगड़ें और साफ करें. अब इसे वापस लगा कर बाइक को किक से स्टार्ट करें.
ये भी पढ़ें: Ducati Streetfighter V4 दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत