BMW की इस कार ने मारी धमाकेदार एंट्री, स्पोर्टी लुक और तगड़े पॉवरट्रेन के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स
BMW जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन कार को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW अपनी नई 3 सीरीज Gran Limosan फेसलिफ्ट को इस महीने मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी काफी धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी काफी स्टाइलिश लुक भी प्रदान करा सकती है.
BMW New Car Features
आपको बता दें कि बदली हुई 3 सीरीज़ ग्रैन लिमोसिन के कैबिन ताज़ा रखा जाएगा जो i4 सेडान पर भी देखा गया है. इसमें सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और घुमावदार डिस्प्ले एक नया डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड शामिल है. एसी वेंट्स को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जबकि सेंटर कंसोल पर कंट्रोल सरफेस को भी बदला गया है, जैसा कि अन्य नए बीएमडब्ल्यू में उम्मीद करते हैं कि टचस्क्रीन बीएमडब्ल्यू के नई आईड्राइव 8 को चलाएगा.
BMW New Car Powertrain
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी तगड़ा पॉवरट्रेन उपलब्ध करा सकती है. नई 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. 330i और 320d वैरिएंट में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन की मौजूदा जोड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा. 330i स्पेक में 2.0-लीटर पेट्रोल वर्तमान में 254 बीएचपी ताकत और 400 एनएम टॉर्क पैदा करता है जबकि 320डी डीजल 187 बीएचपी और 400 एनएम टॉर्क पैदा करता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: एक बार चार्ज में 600 किमी से ज्यादा की सैर कराएगी BMW की ये धांसू कार, फीचर्स और कीमत जान सर्दी में छूट जाएंगे पसीने