BMW Electric Scooter: 45 किमी की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है खास फीचर्स, कीमत जान लगेगा जोर का झटका
BMW Electric Scooter: BMW ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. जिसके बाद से ही इस स्कूटर की काफी चर्चाएं हो रही हैं. कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 को हालही में ग्लोबल मार्केट में उतारा है. इस स्कूटर को सिटी राइड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. ऐसे में ये स्कूटर महज 45 किमी की रेंज प्रदान करता है. हालांकि स्कूटर में सिंगल और डबल बैटरी पैक दोनों का ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है.
BMW Electric Scooter
आपको बता दें कि सीई 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फिलहाल भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल यानी 2024 तक इस स्कूटर को कुछ बदलाव के साथ भारत में भी पेश कर सकती है. कंपनी के अनुसार सीई 02 में 2 किलोवॉट का बैटरी पैक प्रदान कराया गया है. इसकी मदद से इसे एक बार फुल चार्ज में करीब 45 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें 45 किमी की ही टॉप स्पीड भी दी गई है.
हालांकि अगर आप डुअल बैटरी पैक वाला स्कूटर लेते हैं तो उसमें आपको 90 किमी की रेंज देखने को मिल जाएगी. वहीं स्कूटर के डुअल बैटरी पैक वेरिएंट में आपको 95 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. सिंगल बैटरी वेरिएंट को चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है वहीं दूसरी ओर डुअल बैटरी को चार्ज करने में लगभग 5.12 घंटों का समय लगता है. इसके डुअल बैटरी वेरिएंट के साथ कंपनी 1.5 किलोवॉट का फास्ट चार्जर भी प्रदान करा रही है. फॉस्ट चार्जिंग की मदद से डुअल बैटरी वैरिएंट महज 3.3 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है.
BMW Electric Scooter Price
आपको बता दें कि इस स्कूटर के चर्चा में आने का कारण इसकी कीमत है. दरअसल कंपनी ने अपने इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7599 अमेरिकी डॉलर रखी है यानी भारतीय रुपए के हिसाब से इसकी कीमत करीब 6.3 लाख रुपए होती है. अब अगर ये भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत में 1 से 2 लाख रुपए की कमी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: BMW X1 M35i बीएमडब्ल्यू की ये एसयूवी महज 5.4 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, जानें क्या है खास