BMW G 310 R को मिले 4 नए रंग, लाजवाब फीचर्स और स्टाइलिश लुक देख हो जाएंगे दीवाने, जानें कितनी है कीमत

 
BMW G 310 R को मिले 4 नए रंग, लाजवाब फीचर्स और स्टाइलिश लुक देख हो जाएंगे दीवाने, जानें कितनी है कीमत

BMW G 310 R: BMW Motorrad India ने हालही में अपनी चर्चित बाइक BMW G 310 R को नई पेंट थीम के साथ अपग्रेड कर दिया है. इसके साथ ही अब ये बाइक देश में चार रंगों में उपलब्ध है ट्रिपल ब्लैक, पैशन, स्पोर्ट और नई जोड़ी गई पैशन थीम. इस बाइक में आपको नए हेडलाइट काउल, रेडिएटर श्राउड, फ्यूल टैंक और रियर पैनल दिए गए हैं. हालांकि नए कलर के अलावा बाइक में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में बॉडी-कलर्ड काउल, मस्कुलर फ्यूल टैंक, रेडिएटर श्राउड, एक इंजन काउल, एक स्टेप-अप सैडल, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, 5-स्पोक व्हील को बरकरार रखा गया है.

BMW G 310 R Braking

आपको बता दें कि इसके नए मॉडल में सस्पेंशन के लिए 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा. ब्रेकिंग के लिए 300 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर सिंगल डिस्क ब्रेक प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा इसमें डुअल चैनल एबीएस भी देखने को मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

BMW G 310 R Engine

अब इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 9,250 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

BMW G 310 R Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमडब्लू ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2,85,000 रुपए रखी है. इसके अलावा एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो बीएमडब्लू की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसे खरीदने के लिए आपको बैंक द्वारा एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BMW Electric Scooter 45 किमी की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है खास फीचर्स, कीमत जान लगेगा जोर का झटका

Tags

Share this story