BMW ने मार्केट में अपनी इस कार को किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ लुक है बेहद स्टाइलिश, अभी जानें इसकी कीमत
BMW ने भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन कार को लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ही इस कार को मार्केट में काफी प्यार मिल रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW ने अपनी 530i M Sport 50 Jahre M Edition को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इस धांसू कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इसकी कीमत भी कंपनी ने कुछ ज्यादा रखी है. लेकिन फीचर के मामले में इस कार को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 67.50 लाख रुपए रखी गई है.
ये है BMW की नई कार
आपको बता दें कि BMW 5 Series 50 Jahre M Edition मॉडल में ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी मिलती है. इससे कार का 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 252 hp का अधिकतम आउटपुट और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.1 सेकेंड में पकड़ लेती है.
एक्सटीरियर लुक के मामले में, BMW 5 Series 50 Jahre M Edition को ऑल-ब्लैक किडनी ग्रिल और अलॉय व्हील के साथ एक स्पोर्टियर डिजाइन मिलता है. किडनी ग्रिल के ऊपर '50 इयर्स ऑफ एम' डोर प्रोजेक्टर के साथ आइकॉनिक M एम्ब्लेम दिया गया है. ये रेसिंग टच के साथ क्लासिक 'बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट' लोगो से प्रेरित हैं. M एम्ब्लेम वाहन के आगे और पीछे के लोगो के साथ-साथ व्हील हब कैप में भी दिया गया है.
BMW लेसरलाइट 650 मीटर तक रोशनी देती है और एम लाइट्स शैडोलाइन इसे और पावरपुल बनाते हैं, जो हेडलैम्प्स के चारों ओर एक गहरा रंग प्रदान करता है. इसके आकर्षक व्हील आर्च से कार के साइड प्रोफाइल काफी शानदार और डायनैमिक लगता है. जबकि पीछे की तरफ एक नया एल आकार का हल्का ग्राफिक दिया गया है जो टेललाइट से त्रि-आयामी रूप में निकलता है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की इस कार का सीएनजी वैरिएंट हुआ लॉन्च, अब और भी बेहतरीन माईलेज का उठाएं मजा, कीमत है मात्र इतनी