BMW ने अपनी सबसे धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, जबरदस्त फीचर्स के साथ होगा दमदार इंजन, कीमत भी होगी महज इतनी

BMW की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी बेहतरीन बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW ने अपनी जबरदस्त स्टाइलिश लुक बाइक R1250R के नए मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही जानदार फीचर्स के साथ ही बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगी. हालांकि कंपनी इसे अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी बेहद ही हाईटेक फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत से भी अभी तक पर्दा नहीं उठाया है.
ऐसी है BMW की ये धाकड़ बाइक
आपको बता दें कि BMW R1250 R एक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जिसे कंपनी का सफल 1,254 सीसी बॉक्सर-ट्विन इंजन मिलता है, जो 7,750 आरपीएम पर 134 बीएचपी और 6,250 आरपीएम पर 142 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
बीएमडब्ल्यू 2023 आर 1250 आर को आइस ग्रे शेड, ट्रिपल ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक शेड और स्टाइल स्पोर्ट कलर स्कीम के साथ रेसिंग ब्लू मैटेलिक, व्हाइट फ्रेम, गोल्ड-कलर्ड कॉलिपर्स और ब्लू चिन स्पॉइलर मिलता है.

बीएमडब्ल्यू मोटरराड 2023 आर 1250 आर के लिए एक प्रीमियम पैकेज भी प्रदान करता है, जिसमें एक नया रियर मफलर, हीटेड ग्रिप्स, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटर और एक बिना चाबी की सवारी भी शामिल है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो BMW की आने वाली ये बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: BMW की ये धाकड़ बाइक मार्केट में हो गई हिट, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स