BMW i7 M70 xDrive: मात्र 6 सेकंड में भरती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, दमदार पॉवरट्रेन के साथ कार में है बहुत कुछ खास
BMW i7 M70 xDrive: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार (BMW i7 M70 xDrive) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही बेहद हाईटेक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक ये कार महज 6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें आपको धुंआधार फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
BMW i7 M70 xDrive Powertrain
आपको बता दें कि इस नई कार में कंपनी ने एक ट्विन मोटर सेटअप दिया हुआ है. ये इंदन 650 एचपी की मैक्स पॉवर और 1015 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसमें एक 101.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी प्रदान कराया गया है. कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज में ये कार 560 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
BMW i7 M70 xDrive Design
अब इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया एम-स्पेसिफिक बंपर, साइड स्कर्ट, मिरर, अलॉय और रियर स्पॉयलर दिए गए हैं. वहीं इसमें एक नई स्वारोवस्की क्रिस्टल हेडलाइट्स, ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल और विंडो लाइन और ब्लू एम कैलिपर्स के साथ एक कॉन्ट्रास्टिंग रूफ, ड्यूल-टोन फिनिश के साथ 8 कलर ऑप्शंस भी प्रदान कराए गए हैं.
BMW i7 M70 xDrive Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, एम रूफलाइनर और 6 अपहोल्स्ट्री, फ्रंट में ड्यूल स्क्रीन, एक्जीक्यूटिव लाउंज सीटिंग, वेंटिलेटेड और मालिश करने वाली सीटें, रियर थिएटर स्क्रीन, विल्किंस डायमंड ऑडियो सिस्टम, फोर-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सॉफ्ट क्लोज डोर्स जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मर्सिडीज बेंज AMG EQS 53 4Matic+ को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.
BMW i7 M70 xDrive Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए रखी है. हालांकि ये एक बेहद लग्जरी गाड़ियों में एक है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा रखी गई है. वहीं इसकी कुछ ही यूनिट्स कंपनी द्वारा अभी तैयार की गई हैं. वहीं इसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Tata Altroz CNG Maruti Suzuki Baleno CNG को सीधी टक्कर देती है टाटा की ये सीएनजी कार, कई एडवांस्ड खूबियों से है लैस