BMW की कार को तो आपने सड़कों पर देखा ही होगा. ये लग्जिरीयस कार देश में सभी को खूब पसंद आती है. साथ ही आपको बता दें कि BMW कार को आम इंसान अफोर्ड नहीं कर सकता है. क्योंकि इसके दाम इतने मंहगे होते हैं कि उतनी कीमत पर आप 5 Maruti Suzuki Alto खरीद लेंगे. जी हां लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन ऑफर के बारे में जिससे आप BMW की इस कार को महज 13 लाख रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां साथ ही आपको इस कार को खरीदने के लिए बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है. दरअसल आपको बता दें कि सेकेंड हैंड में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट Mahindra First Choice पर आपको Mercedes से लेकर BMW तक की गाड़ियां बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएंगी.
ऐसे खरीदें BMW की ये कार
आपको बता दें कि BMW कि इस कार की कीमत वेबसाइट पर 13.75 लाख रुपये रखी गई है. यह कार 64000 Km तक चली है. कार में डीजल इंजन है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार सिल्वर कलर की है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
Audi Q7 3.0
Audi Q7 की कीमत वेबसाइट पर 21 लाख रुपये रखी गई है. यह कार 38000 Km तक चली है. कार में डीजल इंजन है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार ब्लू कलर की है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
BMW X1
इस कार की कीमत वेबसाइट पर 23.5 लाख रुपये रखी गई है. यह कार 1,00,000 किलोमीटर तक चली है. कार में डीजल इंजन है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार काले कलर की है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen ने अपनी सबसे धाकड़ कार भारत में की लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत, जानें डिटेल्स