BMW iX1: जल्द धूम मचाने आ रही नई बीएमडब्लू एसयूवी, जानें क्या होगा खास
BMW iX1: बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) जल्द ही अपनी एक नई लग्जरी कार को देश में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपनी BMW iX1 को इस साल के अंत तक लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं इस कार में जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी. इस कार में कंपनी कई सारे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. वहीं माना जा रहा है कि इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 400 से भी ज्यादा की रेंज प्रदान कराई जा सकती है.
BMW iX1 Battery Pack
आपको बता दें कि इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको कंबाइंड तौर पर एक ट्विन मोटर दिया जाएगा. ये मोटर 313 एचपी की मैक्स पॉवर और 495 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें AWD की भी सुविधा दी जाएगी. वहीं कंपनी के अनुसार ये कार महज 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके साथ ही इस कार में 66.5kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें 440 किमी तक की WLTP-रेटेड रेंज भी देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा इसमें 130kW तक के फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है.
BMW iX1 Features
अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ा डिजिटल टचस्क्रीन, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, एयरबैग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.
BMW iX1 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 60 से 70 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
यह भी पढ़ें: MG Astor Black Edition इस कार के नए एडिशन में है बहुत कुछ खास, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल्स