BMW ने लॉन्च की अपनी शानदार लग्जरी कार, खासियत गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, जानें कीमत
BMW की कई जबरदस्त लग्जरी कार्स भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब लाइक करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार लग्जरी कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बीएमडब्लू ने अपने बेहद ही स्टाइलिश कार M3 CS को अमेरिकी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त इंजन भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी ने कई हाईटेक खासियत उपलब्ध कराईं हैं.
BMW M3 CS
आपको बता दें कि इस कार का लुक इसके स्टैंडर्ड मॉडल लगभग समान ही है. वहीं इस लग्जरी कार में लंबा, तराशा हुआ बोनट, एक बड़ी किडनी ग्रिल, चौड़े एयर डैम, फ्रंट एयर स्प्लिटर, स्लोपिंग रूफलाइन के अलावा पीले रंग के DRL के साथ LED हेडलाइट्स भी मौजूद हैं. इस लिमिटेड एडिशन वाली कार में खास हल्के फोर्ज्ड M अलॉय व्हील्स हैं जो खास मिक्स्ड मेटल से तैयार किये गए हैं.
BMW M3 CS Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें आपको 3.0-L ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन का प्रयोग किया गया है जो 543hp की मैक्सिमम पावर और 650Nm का हाइएस्ट टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस कार में ट्रांसमिशन के लिए इंजन को एक्टिव M डिफरेंशियल और एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
BMW M3 CS Features
कंपनी ने अपनी इस नई कार में जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. इसमें कंपनी ने प्रीमियम डैशबोर्ड, मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री, M कार्बन बकेट सीट, काले-रंग का हेडलाइनर, CFRP पैडल शिफ्टर्स के साथ M अलकेन्टारा स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग भी मौजूद हैं.
BMW M3 CS Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 96.78 लाख रुपए रखी है. हालांकि इस कार के भारत में लॉन्च होने पर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Mahindra की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार की जल्द होगी बुकिंग, तगड़े रेंज के साथ फीचर्स कर देंगे हैरान