BMW ने अपनी न्यू जनरेशन कार को मार्केट में किया लॉन्च, तगड़े फीचर्स के साथ इतनी है कीमत, जानें डिटेल्स

 
BMW ने अपनी न्यू जनरेशन कार को मार्केट में किया लॉन्च, तगड़े फीचर्स के साथ इतनी है कीमत, जानें डिटेल्स

BMW India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW ने अपनी न्यू जनरेशन कार i7 और 7 Series को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है.

BMW i7 and 7 Series

आपको बता दें कि 2023 BMW i7 को CBU के रूप में भारत में आयात किया जाएगा.BMW i7 को भारत में इसके टॉप-स्पेक xDrive 60 वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं. इसमें 536.4 bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट है और 745 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. i7 में 101.7 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार फुल चार्जिंग में 625 किमी तक का WLTP प्रमाणित रेंज देती है.

WhatsApp Group Join Now
BMW ने अपनी न्यू जनरेशन कार को मार्केट में किया लॉन्च, तगड़े फीचर्स के साथ इतनी है कीमत, जानें डिटेल्स
Image Credit- BMW

BMW i7 and 7 Series Powertrain

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन उपलब्ध कराया है. बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में कई पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं. हालांकि, इंडिया-स्पेक 740i M Sport वैरिएंट में 3.0-लीटर, इनलाइन-6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 375.4 bhp और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 8-स्पीड एटी ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें बीएमडब्ल्यू का xDrive AWD सिस्टम भी मिलता है.

BMW i7 and 7 Series Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कार आई7 को करीब 1.95 करोड़ रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी की 7 सीरीज को कंपनी ने करीब 1.70 करोड़ रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें: BMW की इस बेहतरीन लग्जरी कार की बुकिंग शुरु, जबरदस्त हाईब्रिड इंजन के साथ इतनी होगी कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story