BMW ने अपनी इस नई कार को बाजार में किया लॉन्च, गजब की दिखनी वाली इस कार की महज इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

 
BMW ने अपनी इस नई कार को बाजार में किया लॉन्च, गजब की दिखनी वाली इस कार की महज इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी एक दमदार लग्जरी कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है. हालांकि कंपनी ने इस कार को कंपनी के 50वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में दुनिया के सबसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं गए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW ने हालही में अपनी नई कार X4 50 Jahre M Edition को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 72.90 लाख रुपए रखी है.

इतनी बेहतरीन दिखती है नई BMW कार

आपको बता दें कि इस BMW कार में M एरोडायनामिक पैकेज दिया गया है, इसलिए फ्रंट एप्रन, रियर एप्रन और साइड सिल कवर का रंग बॉडी कलर जैसा ही है. विंडो बेल्ट लाइन जो आमतौर पर क्रोम में होती है, वह भी ब्लैक कलर में दी गई है. 

BMW ने अपनी इस नई कार को बाजार में किया लॉन्च, गजब की दिखनी वाली इस कार की महज इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- BMW

कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो, जेट ब्लैक रंग में तैयार किए गए नए 20-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं और ब्रेक कैलिपर का रंग रेड हाई ग्लॉस है. ग्राहक मोटरस्पोर्ट पैकेज और कार्बन पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

BMW X4 50 Jahre M Edition दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. यह 3.0-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. दोनों इंजन ट्विन-टर्बोचार्ज्ड हैं और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. पेट्रोल इंजन अधिकतम 252 hp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 265 hp का अधिकतम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़ें: Tata की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द देगी मार्केट में दस्तक, होगी बेहद सस्ती, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story