BMW M 1000 RR: बीएमडब्ल्यू की नई सुपरबाइक ने मारी एंट्री, 306 किमी की टॉप स्पीड के साथ 999 सीसी का इंजन

 
BMW M 1000 RR: बीएमडब्ल्यू की नई सुपरबाइक ने मारी एंट्री, 306 किमी की टॉप स्पीड के साथ 999 सीसी का इंजन

BMW M 1000 RR: BMW Motorrod ने हालही में अपनी एक नई सुपरबाइक BMW M 1000 RR को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन के साथ नया डिजाइन भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक का Competition (कॉम्पिटिशन) वर्जन भी बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस दोनों बाइक्स की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. इस बाइक में कंपनी ने 306 किमी की टॉप स्पीड प्रदान कराई है. साथ ही इसमें 999 सीसी का दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा.

BMW M 1000 RR Engine

आपको बता दें कि इस बाइक का डिजाइन भी नया है. इस बाइक के फ्रंट में विंगलेट्स का प्रयोग किया गया है. इसे कार्बन फाइबर से बनाया गया है. बीएमडब्लू ने इस बाइक में 999 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया है. साथ ही प्रति सिलेंडर चार टाइटेनियम वाल्व और बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम तकनीक पर आधारित है. ये इंजन 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी की मैक्स पावर और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया गया है. कंपनी की इस नई सुपरबाइक में 306 किमी की टॉप स्पीड दी गई है. साथ ही ये बाइक महज 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

BMW M 1000 RR Features

कंपनी ने इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 45 मिमी अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया हुआ है. दोनों को कंप्रेशन और रिबाउंड के लिए एडजस्ट किया जा सकता है. टायर की बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे 120/70 टायर साइज दिया है वहीं पीछे 200/55 का टॉयर साइज दिया है. साथ ही ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 320 मिमी ट्विन डिस्क और पीछे एक 220 मिमी डिस्क मौजूद है. साथ ही सुपरबाइक में कई एबीएस मोड और राइडिंग मोड दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस सुपरबाइक में लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, शिफ्ट असिस्ट प्रो, एलईडी लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स, 6.5-इंच टीएफटी स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं.

BMW M 1000 RR Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई सुपरबाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 49 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके कंप्टीशन वर्जन की कीमत 55 लाख रुपए रखी गई है. साथ ही इस बाइक का लुक युवाओं को काफी आकर्षित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: लग्जरी फीचर्स और दमदार पॉवरट्रेन के साथ अपडेट होगी BMW 5 Series, जानें कब देगी भारत में दस्तक

Tags

Share this story