BMW New Bikes: बीएमडब्लू ने अपनी नई बाइक्स को किया लॉन्च, अभी जानें कीमत और फीचर्स
BMW New Bikes: BMW Motorad की कई शानदार लग्जरी कारों को आपने देखा होगा. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की बेहतरीन बाइक्स के बारे में. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी के 100 वर्ष होने पर कंपनी ने अपनी तीन नई बाइक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन बाइक्स में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि इन बाइक्स में R9T 100 ईयर्स और R18 100 ईयर्स लिमिटेड एडिशन बाइक्स शामिल हैं. साथ ही इन बाइक्स में आपको बेहद तगड़ा इंजन भी देखने को मिल जाएगा.
BMW New Bikes Features
आपको बता दें कि इन बाइक्स में आपको क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप, एल्यूमिनियम पैकेज, एल्यूमिनियम फ्यूल टैंक, टेल शॉर्ट, टेल ट्रैकर मिलते हैं.बीएमडब्ल्यू ने इस मौके पर आर18 100 ईयर्स को भी पेश किया है. इसमें 1802 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे बाइक को 67 किलोवॉट की पावर और 158 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इससे बाइक को 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ज्यादा तेज चलाया जा सकता है.
BMW New Bikes Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमडब्लयू आर9 100 ईयर्स की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपए रखी गई है. जबकि दूसरी बाइक आर18 100 ईयर्स की एक्स शोरुम कीमत 25.90 लाख रुपए रखी है. जल्द ही बाइक्स की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट ज्यादा है तो बीएमडब्लू की ये शानदार बाइक्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इनमें आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. लुक्स के मामले में भी ये बाइक्स काफी स्टाइलिश हैं.
यह भी पढ़ें: BMW C 400GT से लेकर Keeway 300 तक ये हैं देश के सबसे महंगे स्कूटर, जानें कीमत