BMW की ये शानदार इलेक्ट्रिक सेडान नए साल पर करेगी धमाका, तगड़े इंजन के साथ बेहद हाईटेक फीचर्स से होगी लैस

 
BMW की ये शानदार इलेक्ट्रिक सेडान नए साल पर करेगी धमाका, तगड़े इंजन के साथ बेहद हाईटेक फीचर्स से होगी लैस

BMW की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान 7 सीरीज़ अपनी नई i7 electric car को नए साल पर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

BMW Electric Sedan Features

आपको बता दें कि BMW कारों की मौजूदा रेंज के मुकाबले कैबिन में एक प्रमुख डिजाइन ओवरहाल है. नया लाइव कॉकपिट प्लस डैशबोर्ड पर डुअल स्क्रीन मिलती है. 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और 14.9 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन में एक कर्व्ड डिस्प्ले है और यह कांच का एक टुकड़ा है. कार नए आईड्राइव 8 यूजर इंटरफेस का उपयोग करती है और वेंटिलेशन और क्लायमेंट कंट्रोल के लिए टच-कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ एक नए इंटरैक्शन बार के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now
BMW की ये शानदार इलेक्ट्रिक सेडान नए साल पर करेगी धमाका, तगड़े इंजन के साथ बेहद हाईटेक फीचर्स से होगी लैस
Image Credit- BMW

वैकल्पिक 31.3-इंच 8K थिएटर स्क्रीन डिस्प्ले होने के साथ स्टैंडआउट फीचर के तौर पर रियर में अधिक उल्लेखनीय तकनीक दी गई हैं. सिनेमा स्क्रीन को छत के ऊपर लगाया गया जिसे एक टच बटन के टच नीचे लाया जा सकता है और ऑनलाइन कनेक्टिविटी के साथ आती है ताकि आप चलते-फिरते अपने पसंदीदा शो देख सकें.

BMW electric Sedan Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी तगड़ा इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. इंडिया-स्पेक न्यू-जेन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ के तीन इंजन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 295 बीएचपी के साथ 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर डीजल शामिल होने की संभावना है. 375 बीएचपी के साथ 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल और 535 बीएचपी के साथ 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 भी होगा. बीएमडब्ल्यू i7 की बात करें तो यह मॉडल 101.7 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा जो एक बार चार्ज करने पर 600 किमी से भी ज्यादा की रेंज उपलब्ध करा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: New BMW Cars BMW की नई कार्स मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार, लग्जरी फीचर्स और स्टाइलिश लुक से बरपाएंगी कहर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story