BMW R 1300 GS: बीएमडब्लू की इस जबरदस्त बाइक का लुक देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, जानें क्या है खास

 
BMW R 1300 GS

BMW R 1300 GS: बीएमडब्लू (BMW) ने हालही में अपनी एक नई एडवेंचर बाइक BMW R 1300 GS को मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार फीचर्स के साथ ही बेहतरीन इंजन भी प्रदान कराया गया है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. हालांकि इसे अभी ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. जानकारी के अनुसार इसे कंपनी अगले साल तक भारत में भी उतार सकती है. इसके अलावा इस नई बाइक में एक नया एक्स-शेप आकार का एलईडी हेडलाइट प्रदान कराया गया है.

BMW R 1300 GS Engine

आपको बता दें कि इस बाइक में नया 1,300 सीसी बॉक्सर ट्विन इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 7,750 आरपीएमस पर पर 145 एचपी की मैक्स पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 149 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

BMW R 1300 GS Design

बीएमडब्लू ने अपनी इस बाइक में एक नए शीट मेटल शेल से मेन फ्रेम का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसके रियर फ्रेम को डाई-कास्ट एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है. इसमें कंपनी ने नए इलेक्ट्रॉनिक डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट (डीएसए) भी प्रदान कराया है.

WhatsApp Group Join Now

BMW R 1300 GS Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें रेन, रोड, इको और एंडुरो जैसे चार राइडिंग मोड्स प्रदान कराए हैं. वहीं इसमें एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन चेंज वार्निंग, राइडिंग असिस्टेंट, 6.5 इंच फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन, इंटीग्रेटेड यूएसबी सॉकेट, स्मार्टफोन चार्जिंग कम्पार्टमेंट, कीलेस राइड के साथ मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड ग्रिप्स, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, बीएमडब्ल्यू मोटरराड फुल इंटीग्रल एबीएस प्रो जैसे कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

 

यह भी पढ़ेंHonda Gold Wing Tour होंडा की इस नई बाइक में मिलता है एयरबैग, गजब के फीचर्स के साथ कीमत जान रह जाएंगे दंग

Tags

Share this story