BMW R18 Transcontinental: इस एक बाइक की कीमत में खरीद लेंगे 5 Maruti Suzuki Alto, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ दी दस्तक
BMW R18 Transcontinental: BMW India की कई शानदार लग्जरी कार्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW R18 Transcontinental को हालही में मार्केट में उतारा गया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू इंजन के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसमें आपको तगड़ें सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे.
BMW R18 Transcontinental
आपको बता दें कि इसमें विंडशील्ड के साथ ही विंड डिफ्लेक्टर, ब्रॉड पिलियन सीट, स्टोरेज केस, लाइट अलॉय कास्ट व्हील और हैंडलबार माउंटेड फेयरिंग इसको स्टैंड अलोन कैटेगरी में लाता है. कार में एक दो नहीं बल्कि चार एनालॉग इंस्ट्रूमेंट दिए गए हैं. साथ ही 10.25 इंच का बड़ा कलर टीएफटी डिस्पले दिया गया है.
BMW R18 Transcontinental Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें नेविगेशन, राइड एनालॉग, राइडर डिटेल, वॉयस कमांड, एप्पल एंड एंड्रॉयड कार प्ले, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
BMW R18 Transcontinental Powertrain
कंपनी ने अपनी इस बाइक में बेहद तगड़ा पॉवरट्रेन प्रदान कराया है. इसमें 1802 सीसी का बॉक्सर इंजन दिया है. ये इंजन ऑयल और लिक्विड कूल्ड है. जो 91 हॉर्स पावर जनरेट करता है और 158 एनएम के पीक टॉर्क तक पहुंचता है. बाइक में 6 स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियर बॉक्स दिया गया है. मोटरसाइकिल के बड़े और भारी डिजाइन के चलते इसमें रिवर्स गियर भी दिया गया है. इतना ही नहीं बाइक की टॉप स्पीड 185 किमी. प्रति घंटे की है.
BMW R18 Transcontinental Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 31.5 लाख रुपए रखी है. जो ऑनरोड आते हुए करीब 35 लाख रुपए तक हो जाएगी. इतनी कीमत में हिसाब लगाया जाए तो आप करीब 5 Maruti Suzuki Alto अपने घर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BMW 520D M Sport बीएमडब्ल्यू की नई कार लॉन्च, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ जानें कितनी है कीमत