BMW S 1000 RR: यूएसबी चार्जिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देख आपको भी आने लगेंगे चक्कर, दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई ये बाइक
BMW S 1000 RR: बीएमडब्लू की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्होंने मार्केट में काफी धमाल मचाया है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक बेहतरीन बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW ने अपनी नई बाइक S1000 RR को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. साथ ही इसमें आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
BMW S 1000 RR Engine
आपको बता दें कि नई 2023 BMW S 1000 RR मोटरसाइकिल में 999 cc, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन अब 13,750 rpm पर 206 bhp का अधिकतम पावर और 11,000 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 14,600 rpm तक रेव कर सकता है जो काफी ज्यादा है. यह इंजन पहले की तुलना में 2 bhp ज्यादा पावर पैदा करता है, जबकि टॉक उत्पादन पहले जैसा ही है. बीएमडब्ल्यू ने इंटेक फनल के डिजाइन को अपडेट करके और एक नई इनटेक ज्योमेट्री के साथ पावर उत्पादन में बढ़ोतरी की.
BMW S 1000 RR Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. मोटरसाइकिल पर स्टैंडर्ड इक्यूप्मेंट बदल दिए गए हैं. इसमें अब एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और M बैटरी स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल भी उपलब्ध कराया है. 6.5-इंच की टीएफटी स्क्रीन में अब ज्यादा फंक्शन और एक नया रेव काउंटर डिस्प्ले है. TFT स्क्रीन को बाएं हैंडलबार पर मौजूद मल्टी-कंट्रोलर का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जा सकता है.
BMW S 1000 RR Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 20.25 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 24.45 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट