कार से भी ज्यादा दमदार होगी BMW की ये धांसू बाइक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे भौचक्के

 
कार से भी ज्यादा दमदार होगी BMW की ये धांसू बाइक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे भौचक्के

BMW की कई बेहतरीन बाइक भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धाकड़ बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको काफी शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW जल्द ही अपनी नई बाइक S 1000 RR को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस बाइक की कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती है.

BMW S 1000RR

आपको बता दें कि BMW की फ्लैगशिप बाइक में चेसिस के साथ मोटसाइकिल के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. बाइक निर्माता ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के फ्रेम के स्ट्रक्चर में बदलाव किया है. वहीं नई बाइक के व्हीलबेस को थोड़ा लंबा किया गया है, जबकि ट्रेल में भी इजाफा हुआ है. ये सभी बदलाव अपकमिंग बाइक की बेहतर हैंडिंग और स्टेबिलिटी के लिए किए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
कार से भी ज्यादा दमदार होगी BMW की ये धांसू बाइक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे भौचक्के
Image Credit- BMW

Specifications

बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप स्पोर्ट्सबाइक में 999cc का इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है. इस इंजन की परफार्मेंस मौजूदा मॉडल से बेहतर है. बाइक के स्ट्रक्चर और इनटेक फनल में किए गए बदलावों से बाइक की परफार्मेंस अच्छी हुई है. पावर ट्रांसमिशन के लिए नई मोटरसाइकिल में बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आगे के पहले के जरिए 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

Features

अब आपको बता दें कि कंपनी की इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसके मौजूदा ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा स्लाइड कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा. ठीक इसी तरह BMW की नई सुपरबाइक में ब्रेक स्लाइड कंट्रोल फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो ब्रेक लगाने पर पीछे के पहिये को आगे सरकाने के लिए जोड़ा गया है. बीएमडब्ल्यू BMW S 1000 RR को भारत में कंपलीटली बिल्ट यूनिट रूट के जरिए लाएगी.

दिग्गज बाइक कंपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल को अपने डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचेगी. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस बाइक को करीब 20 से 25 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: BMW की नई बाइक मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, स्टाइलिश लुक देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story