BMW X1: 20 किमी के माईलेज के साथ ये है कंपनी की सबसे सस्ती कार, जानें क्या है खास

 
BMW X1: 20 किमी के माईलेज के साथ ये है कंपनी की सबसे सस्ती कार, जानें क्या है खास

BMW X1: जर्मनी कार निर्मता कंपनी BMW अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए देश में एक प्रचलित कार कंपनी के रूप में उभरी है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की सबसे सस्ती कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. दरअसल कंपनी ने हालही में BMW X1 को दो नए वैरिएंट्स में बाजार में उतारा है. इसके साथ ही ये नई कार अपने पुराने मॉडल के मुकाबले में काफी एडवांस्ड मानी जा रही है. कंपनी ने इसमें नए एलईडी हेडलाइट, बड़ा क्रोम ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन डिजाइन, 18 इंच अलॉय व्हील, बैक में L-शेप वाले LED टेल लैंप्स के साथ एक बड़ा बंपर प्रदान कराया है.

BMW X1 Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पतले AC वेंट्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.5 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, मेमोरी और मसाज फ़ंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम, पार्क असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरा, ब्रेक फ़ंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन वार्निंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

BMW X1 Engine

कंपनी ने अपनी इस नई कार में दमदार पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 136 पीएस की मैक्स पावर और 230 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 7 स्पीड डीसीटी के साथ कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही ये कार महज 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. वहीं इसमें एक 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 150 पीएस की मैक्स पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे भी 7 स्पीड डीसीटी के साथ कनेक्ट किया गया है. डीजल इंजन पर ये कार मात्र 8.9 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. माईलेज की बात करें तो कंपनी की ये कार पेट्रोल इंजन पर 16.35 किमी प्रति लीटर का माईलेज देती है. वहीं डीजल इंजन पर ये कार 20.37 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है.

BMW X1 Price

आपको बता दें कि बीएमडब्लू ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 45.9 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 47.9 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नई लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो बीएमडब्लू की ये सस्ती कार आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: BMW G 310 R को मिले 4 नए रंग, लाजवाब फीचर्स और स्टाइलिश लुक देख हो जाएंगे दीवाने, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story