BMW X1 Vs Mercedes GLA: दोनों में कौन है ज्यादा दमदार, किसे खरीदना है फायदे का सौदा, जानें डिटेल्स
BMW X1 Vs Mercedes GLA: BMW की कई बेहतरीन लग्जरी गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी बेहतरीन कार X1 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार Mercedes GLA को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी गाड़ी ज्यादा दमदार है और किसे खरीदने आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है.
Bmw X1 Vs Mercedes GLA Engine
आपको बता दें कि कंपनी ने इसे पेट्रोल और एक डीजल पावरट्रेन और दो वैरिएंट्स एक्स लाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध करवाया है. डीजल वैरिएंट की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी और पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी जून से शुरू होगी. मर्सिडीज की ओर से इस सेगमेंट में जीएलए एसयूवी की बिक्री की जाती है.
डीजल वैरिएंट वाली एक्स1 में कंपनी 1995 सीसी का फोर सिलेंडर इंजन देती है. जिससे 145 बीएचपी और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इस इंजन के साथ एसयूवी जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने में 8.9 सेकेंड का समय लगता है. पेट्रोल इंजन वाली एक्स1 में कंपनी 1499 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन देती है.
वहीं मर्सिडीज (Mercedes) में कंपनी की ओर से जीएलए को ऑफर किया जाता है. इसमें भी बीएमडब्ल्यू (BMW) की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं. इसके कुल तीन वैरिएंट जीएलए200, जीएलए220डी और जीएलए 220डी 4मैटिक हैं. पेट्रोल में 1332 सीसी का चार सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे 163 हॉर्स पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. जीरो से 100 किलोमीटर स्पीड हासिल करने में इसे 8.7 सेकेंड का समय लगता है. बाकी दोनों वैरिएंट डीजल ईंधन के साथ 1950 सीसी के मिलते हैं. इनसे एसयूवी को 190 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
Bmw X1 Vs Mercedes GLA Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमडब्लू ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 45.95 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 47.90 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं मर्सीडीज जीएलए की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 46.50 लाख रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: BMW X1 2023 बीएमडब्लू ने थर्ड जनरेशन X1 को मार्केट में किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत