BMW X5 Facelift: 360-डिग्री कैमरे के साथ नई बीएमडब्ल्यू एसयूवी में है बहुत कुछ खास, जानें कीमत

 
BMW X5 Facelift: 360-डिग्री कैमरे के साथ नई बीएमडब्ल्यू एसयूवी में है बहुत कुछ खास, जानें कीमत

BMW X5 Facelift: BMW India ने हालही में अपनी एक नई एसयूवी एक्स5 फेसलिफ्ट (X5 Facelift) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने चेन्नई के प्लांट में तैयार किया है. कंपनी ने अपनी X5 को दो ट्रिम्स, xLine और M स्पोर्ट में मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने लाइटिंग एलिमेंट्स को अपडेट किया है. इसे अब ब्लू एक्सेंट के साथ मैट्रिक्स एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स के साथ उतारा गया है. X5 फेसलिफ्ट में कंपनी ने एक ऑप्शनल स्टाइलिश ग्रिल के साथ एक नया बम्पर भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इसमें आइकॉनिक किडनी ग्रिल में नई लाइटें दी गई हैं जिसे चालू किया जा सकता है.

BMW X5 Facelift Design

इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें अलॉय व्हीकल्स का एक नया सेट दिया है जो करीब 21 इंच के हैं. एम स्पोर्ट पैकेज में एक ज्यादा आक्रामक फ्रंट एप्रन, रूफ रेल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक में शैडोलाइन, डार्क शैडो में एक रियर एप्रन और एक ट्रैपेजॉइडल शेप में एक्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं जिससे इसका लुक और भी आकर्षक लगता है.

WhatsApp Group Join Now

BMW X5 Facelift Features

बीएमडब्लू की नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले ट्विन-स्क्रीन, आईड्राइव 8 ऑपरेटिंग सिस्टम, एक 14.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले उपबल्ध कराया है. इसके साथ ही इसमें एक पर्सनल असिस्टेंट, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, ओटीए अपडेट, हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, हीटिंग फंक्शन, ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग एसिस्ट, रिवर्स एसिस्ट, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट पार्किंग और ड्राइव रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स प्रदान कराए हैं. सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें  एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम भी दिया हुआ है.

BMW X5 Facelift Engine

नई X5 फेसलिफ्ट में कंपनी ने 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया हुआ है. ये पेट्रोल इंजन 375 बीएचपी की मैक्स पावर और 520 एनएम का पीक पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही ये कार महज 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. वहीं डीजल इंजन 282 बीएचपी की मैक्स पावर और 650 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. ये 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है.

BMW X5 Facelift Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने BMW X5 Facelift के xDrive 40i xLine की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके xDrive 30d xLine वैरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 95.90 लाख रुपए और xDrive 40i एम स्पोर्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: BMW Electric Scooter 45 किमी की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है खास फीचर्स, कीमत जान लगेगा जोर का झटका

Tags

Share this story