मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, आ गई BMW की जबरदस्त लग्जरी कार, कीमत जान चकरा जाएगा सर

 
मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, आ गई BMW की जबरदस्त लग्जरी कार, कीमत जान चकरा जाएगा सर

BMW Z4 Roadster: BMW India ने हालही में अपनी एक बेहतरीन लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई लग्जरी कार BMW Z4 Roadster को भारतीय बाजार में उतार दिया है. ये कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

BMW Z4 Roadster Powertrain

आपको बता दें कि BMW Z4 में कंपनी ने दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर 6 सिलेंडर वाला इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 335 बीएचपी की मैक्स पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. ये लग्जरी कार तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश की गई है जो हैं इकोप्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट.

WhatsApp Group Join Now

BMW Z4 Roadster Features

कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 19-इंच एम लाइट अलॉय व्हील, एम स्पोर्ट्स ब्रेक्स, एक्सटीरियर मिरर कैप और ट्रैपेजॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इस कार में हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम, कम्फर्ट एक्सेस, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइविंग असिस्टेंट, हेड-अप डिस्प्ले, पार्किंग एसिसटेंट जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

BMW Z4 Roadster Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 89.30 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही ये कार Porsche 718 Boxster (पोर्शे 718 बॉक्सटर) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इसीलिए अगर आप भी कोई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बीएमडब्लू की ये शानदार लग्जरी कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसका लुक भी जबरदस्त दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BMW X3 M40i 250 किमी के टॉप स्पीड के साथ जबरदस्त है इंजन, जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story