Mercedes-Benz GLC 2023 की बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Mercedes-Benz GLC 2023: Mercedes Benz India ने हालही में अपनी नई लग्जरी कार Mercedes-Benz GLC को मार्केट में पेश किया था. अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी के मुताबिक इस कार को अगले महीने यानी 9 अगस्त 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस कार को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 1.50 लाख रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. साथ ही इस कार को देश भर में मर्सिडीज-बेंज इंडिया की डीलरशिप से भी बुक किया जा सकता है. कंपनी इस कार को GLC 300 4Matic और GLC 220d 4Matic वैरिएंट में मार्केट में उतारेगी.
Mercedes-Benz GLC 2023 Design
अब इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार का लुक काफी आकर्षक है. इसमें नई और स्लीक हेडलाइट्स, नई आइब्रो-स्टाइल डे-टाइम ड्राइविंग लाइटें, नए ट्राएंगुलर टेललाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, चौड़ा और एंगुलर ग्रिल, नए फ्रंट डोर-माउंटेड आउटसाइड व्यू मिरर, नए अलॉय व्हील्स और डुअल एक्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं.
Mercedes-Benz GLC 2023 Dimension
कार के डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी के इस कार की लंबाई 4,716 मिमी, चौड़ाई 2,075 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,888 एमएम का होगा गया है. इस कार के फ्रंट और रियर ट्रैक की चौड़ाई को 6 मिमी और 23 मिमी तक बढ़ा दिया है.
Mercedes-Benz GLC 2023 Features
कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई लग्जरी कार में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, एयर कॉन वेंट, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी हेडलाइट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, एयरमैटिक एयर सस्पेंशन, प्रोग्रेसिव डिजिटल हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Mercedes-Benz GLC 2023 Powertrain
मर्सिडीज ने अपनी नई एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजनों का ऑप्शन दिया है. GLC 300 में 2.0-लीटर, इनलाइन चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 5,800 आरपीएम पर 258 पीएस की मैक्स पॉवर और 2,000 आरपीएम से 3,000 आरपीएम के बीच 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. वहीं GLC 220d में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 3,800 आरपीएम पर 197 पीएस की मैक्स पॉवर और 1,800 आरपीएम से 2,800 आरपीएम के बीच 440 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव के साथ कनेक्ट किया गया है. हालांकि कंपनी अपनी इस कार की कीमतों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Mercedes Benz CLE मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई लग्जरी कार को किया पेश, लुक देख हो जाएगा प्यार, जानें डिटेल्स