Big Boot Space Cars: पिकनिक का सामान रखने की सता रही है टेंशन? इन 5 बेहतरीन कारों में मिलेगा बड़ा स्पेस, देखें ये लिस्ट
Big Boot Space Cars: कहीं भी आपको कार से जाना हो तो सबसे बड़ी दिक्कत फैमिली के साथ सामान रखने की होती है. मार्केट में कुछ ऐसी कारें भी मौजूद हैं जो आपके लगेज को आसानी से डिग्गी में रखने की जगह होती है. हम आपके लिए 5 ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कीमत में ज्यादा नहीं हैं लेकिन बड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं. इन कारों में आप आसानी से अपना सामान रख सकते हैं.
बूट स्पेस की असली जरूरत हमें तब पता लगती है जब हम फैमिली ट्रिप पर जा रहे हों और बैग्स की संख्या ज्यादा हो जाए. लिस्ट की सबसे सस्ती कार सिर्फ 5.49 लाख रुपये की है. किसी भी कार के इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ बूट स्पेस भी जरुरी होता है. आइये जानते हैं वो 5 बेहतरीन कारें जो बढ़िया बूट स्पेस देती हैं.
Big Boot Space Cars में सबसे पहला नंबर है Maruti WagonR
इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं. वैगनआर CNG किट ऑप्शन में भी मिलती है. इस कार की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है. ये एक फैमिली के लिए बेहतरीन कार है. इसमें 341-लीटर का बूटस्पेस दिया गया है.
दूसरे नंबर पर आती है Honda Amaze
इसकी कीमत 6.63 लाख रुपये से शुरू होती है. अच्छा खासा सामान रखने के साथ यह कार आपको लग्जरी और कंफर्ट का एहसास भी कराती है. होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान में 420 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है.
तीसरे नंबर पर आती है Maruti Baleno
इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलने लगा है. बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति बलेनो कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है. इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
चौथे नंबर पर आती है Renault Kiger
इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें 405 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.
पांचवे नंबर पर आती है Kia Sonet
इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल मिलते हैं. इसमें 392 लीटर का बूटस्पेस ऑफर करती है.
इसे भी पढ़ें: Google Speedometer: क्या ओवरस्पीड में आपका चालान हुआ है? गूगल का नया फीचर आपके बचाएगा पैसे, जानें कौन सी है ये ऐप
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट