#BoycottHyundai : कश्मीर पर विवादित ट्वीट पर भड़के इंडियन यूजर्स, ट्विटर पर चलाया बॉयकाट कैंपेन

 
#BoycottHyundai : कश्मीर पर विवादित ट्वीट पर भड़के इंडियन यूजर्स, ट्विटर पर चलाया बॉयकाट कैंपेन

#BoycottHyundai: रविवार को ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई को लोगों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ गया. हुंडई मोटर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कश्मीर को लेकर ऐसा ट्वीट कर डाला जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया.

असल में हुंडई कंपनी की पाकिस्तान यूनिट ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कश्मीर के 'भाइयों' और उनके 'आजादी के लिए संघर्ष को लेकर अपना समर्थन व्यक्त कर दिया जिससे भारत विरोधी करार देते हुए इंडियन यूजर्स ने हुंडई के बहिष्कार की मांग उठानी शुरू कर दी.

हुंडई ने अपने ट्वीट में कहा," आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और समर्थन में खड़े हों क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष जारी रखते हैं." हुंडई के ट्वीट में हैशटैग #KashmirSolidarityDay भी था.

#BoycottHyundai : कश्मीर पर विवादित ट्वीट पर भड़के इंडियन यूजर्स, ट्विटर पर चलाया बॉयकाट कैंपेन

पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए कश्मीरी अलगवादियों की तरह बोलना हुंडई कंपनी के साथ फिट नहीं बैठा और नाराज़ इंडियन यूजर्स ने हुंडई कंपनी के खिलाफ ट्विटर पर बॉयकाट कैंपेन शुरू कर दिया. हालांकि यह पोस्ट हुंडई इंडिया नहीं बल्कि हुंडई पाकिस्तान ट्विटर हैंडल से किया गया था लेकिन यूजर्स का गुस्सा पूरी कंपनी के ऊपर भड़कना स्वाभाविक था.

WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि 1947 में बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर एक विवाद का मुद्दा रहा है. इसको लेकर कई जंगे भी लड़ी गई हैं जिनमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त भी थी.

https://twitter.com/rishibagree/status/1490273099371380737?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490273099371380737%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fcar-news%2Fboycott-hyundai-is-trending-on-twitter-what-is-the-matter-know-here-7322025%2F

कई यूजर्स ने भारत में बिकने वाली उसकी 2021 की कुल यूनिट और पाकिस्तान में बिकने वाली कारों की कुल यूनिट याद दिलाई और कंपनी को जमकर ट्रोल किया. रविवार को दिन भर #BoycottHyundai टॉप फाइव में ट्रेंड करता रहा.

https://twitter.com/suman28pandit/status/1490249693347024899?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490249693347024899%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fcar-news%2Fboycott-hyundai-is-trending-on-twitter-what-is-the-matter-know-here-7322025%2F

भारी विरोध के बाद हुंडई पाकिस्तान ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर डाला है. कई यूजर्स ने अनुमान लगाया कि हुंडई ने चीप पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर ऐसा किया तो वहीं अन्य का मानना है कि हुंडई को पाकिस्तान मार्किट में अच्छी क्षमता नजर आती है इसलिए कस्टमर्स को आकर्षित को आकर्षित करने के लिए उसने ऐसा. कई यूजर्स ने कहा कि भारत में हुंडई कारें खरीदने पर अब विचार करना पड़ेगा क्योंकि वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए कश्मीर की आजादी की बात कर रहा है.

यह भी पढ़ें : एलन मस्क की Tesla को लगा बड़ा झटका, टैक्स में छूट देने से सरकार का इंकार

ज़रूर देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=a88ISyWJXb4

Tags

Share this story