टूटी गाड़ी देकर ले आएं Renault की नई कार, इन छह शहरों में चल रहा है ऑफर

 
टूटी गाड़ी देकर ले आएं Renault की नई कार, इन छह शहरों में चल रहा है ऑफर

Offer: अगर आप के घर में भी पुरानी कार पड़ी है और आप उस कार को बेचकर कोई कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां Renault इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए ‘R.E.Li.V.E’ स्क्रैप व्हीकल रीसाइक्लिंग प्रोग्राम लांच कर दिया है. इस प्रोग्राम के तहत आपको क्या फायदा मिलने वाले है यह आपको आज हम बताएंगे...

कंपनी ने बताया है कि इस सर्विस के तहत ग्राहकों को अपने पुरानी कारें हटाने और नई कार को खरीदने की सुविधा दी जाएगी. साथ ही नई कार खरीदने पर ग्राहकों को इस पर लाभ भी दिया जाएगा. Renault ने R.E.Li.V.E प्रोग्राम को सिर्फ भारत के छह शहरों में लांच किया है जिसमें दिल्ली NCR, चेन्नई, मुंबई, पुणे और बैंगलोर शामिल है. इस प्रोग्राम को आगे और भी शहरों में बढ़ाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

नई कार खरीदने के लिए यह करना होगा

ग्राहकों को अपने पुरानी कार व बाइक रेनॉल्ड डीलरशिप पर लेकर जानी होगी वहां पर कार का के दाम तय किए जाएंगे. इसके बाद ग्राहकों को फेयर वैल्यूएशन कोट दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप रेनाल्ड की Kwid, Renault Triber और Renault Duster कार खरीदते हैं तो आपको एडिशनल गारंटीड स्क्रैप बेनिफिट दिया जाएगा. जिसमें आपको काफी लाभ मिलेगा.

बता दें कि रेनॉ इंडिया डीलरशिप और CERO Recycling व्हीकल के इवैल्यूएशन से लेकर डी-रजिस्ट्रेशन तक सभी कार्य की जिम्मेदारी उनकी ही रहेगी और फिर वहां से व्हीकल के डिपॉजिट या डिस्ट्रक्शन का सर्टिफिकेट भी दियाा जाएगा. इसके साथ ही ग्राहक पुराने टू-व्हीलर पर 7.99 प्रतिशत के रेट पर नई रेनॉ कार को भी खरीद सकते हैं. जिससे ग्राहकों की जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा.

भारतीय ग्राहकों के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने हाल ही में व्हीकल स्क्रैपिंग सर्विस को लॉन्च किया है और अब Renault इंडिया ने भी अपना ‘R.E.Li.V.E’ स्क्रैप व्हीकल रीसाइक्लिंग प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. महिन्द्रा ने भी इसी कंपनी के साथ मिलकर रीसाइक्लिंग प्रोग्राम को पेश किया है.

ये भी पढ़ें: बड़ी फैमिली के लिए Hyundai ने 7 सीटर ‘Alcazar’ की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story