6,000 रुपये में घर ले आएं Honda Activa, मिलेगा शानदार माइलेज, जानिए कितनी बनेगी EMI

 
6,000 रुपये में घर ले आएं Honda Activa, मिलेगा शानदार माइलेज, जानिए कितनी बनेगी EMI

होली का त्यौहार आ रहा है और अगर आप नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास अच्छा मौका है आप देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं दरअसल हम Honda Activa की बात कर रहे हैं इस स्कूटर को लुक और माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है. इस स्कूटर को आप 6,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि Honda Activa की कितनी EMI बनेगी, क्या कीमत है, कितना माइलेज देता है और कैसे फीचर्स मिलते हैं आइए जानते हैं डिटेल्स..

Honda Activa 6G ऑफर

कीमत की बात करें तो Honda Activa 6G STD मॉडल की कीमत 81,907 रुपये है अगर आप इस स्कूटर को 6,000 रुपये देकर खरीदते हैं तो BikeDekho वेबसाइट के अनुसार 8 प्रतिशत ब्याज के साथ 3 साल के लिए आपकी ईएमआई प्रतिमाह 2,379 रुपये बनेगी. ग्राहक को 3 साल में कुल 9,737 रुपये का ब्याज देना होगा.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Honda Activa 6G में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रिमोट हैच ओपनिंग और मल्टी फंक्शन की जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही सीट खोलने और उसे बंद करने के लिए 3 मोड्स मिलते हैं और सीट के नीचें 18-लीटर का बूट स्पेस मिलता है इस स्कूटर में वन टच फ्यूल लॉक ओपनर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. नए Honda Activa 6G स्कूटर में HET टेक्नोलॉजी दी गई है और पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल की सीट भी लंबी है.

इंजन

Honda Activa 6G में 109cc का इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 7.68bhp का पावर और 5,250rpm पर 8.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नए इंजन में FIS टेक्नोलॉजी दी गई है जो पुराने मॉडल में नहीं थी. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Honda Activa 6G लगभग 55 से 60 किमी/प्रतिलीटर का माइलेज देता है.

यह भी पढें: जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है नई Mahindra Bolero, जानिए धांसू फीचर्स और अन्य डिटेल्स

Tags

Share this story