आज ही घर ले आएं TVS का धांसू स्कूटर, यहां मिल रहा 20 हजार से भी कम कीमत में

 
आज ही घर ले आएं TVS का धांसू स्कूटर, यहां मिल रहा 20 हजार से भी कम कीमत में

TVS का Jupiter स्कूटर भारतीय बाजार में काफी सफल स्कूटर साबित हुआ है. इसके साथ ही कंपनी का ये स्कूटर माईलेज के मामले में भी काफी दमदार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS Jupiter मार्केट में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना चुका है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत भी करीब 75 हजार रुपए रखी है. अब सोचिए अगर इतना धांसू स्कूटर आपको महज 20 हजार रुपए के अंदर मिल जाए तो कैसा रहेगा. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऑफर के बारे में जहां से आप कुछ ही रुपए में इस धांसू स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं.

ये है TVS Jupiter पर धांसू ऑफर

अगर आपको TVS Jupiter 125 को लेना हैं तो आप सेकंड हैंड गाड़ियों के बिजनेस वाले वेबसाइट droom से खरीद सकते हैं. जी हां इस पर इस स्कूटर को अपलोड किया गया है. और इस स्कूटर का मॉडल 2017 का है. और यह मात्र 38786 किलोमीटर चली हुई है. इसे बेचने के लिए इसके मालिक ने 25000 रुपए की कीमत तय की है. स्कूटर को फर्स्ट ओनर द्वारा ही सेल किया जा रहा है. Bike dekho.com वेबसाइट पर भी TVS Jupiter को अपलोड किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
आज ही घर ले आएं TVS का धांसू स्कूटर, यहां मिल रहा 20 हजार से भी कम कीमत में
Image Credit- TVS motors

ऐसे में इस वेबसाइट पर स्कूटर का मॉडल 2019 का है और नंबर प्लेट इस पर दिल्ली का है. ये स्कूटर अब तक 29000 किलोमीटर चल चुका है ऐसे में इसे मालिक द्वारा 31000 रुपए में बेचा जा रहा है. अगर आपको भी ये स्कूटर लेना हैं तो ये स्कूटर ओएलएक्स की वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर स्कूटर का मॉडल 2016 का है. और इस पर नंबर प्लेट जयपुर का है ऐसे में इसकी लोकेशन जयपुर ही बताई जा रही है. और अब तक यह 50,000 किलोमीटर चल चुका है और इसकी कीमत 22,210 रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे के चार्ज पर भागेगी 200 किमी, ये धांसू Electric Bike हो गई लॉन्च, अभी जानें इसकी कीमत

Tags

Share this story