आज ही घर ले आएं Hero कि ये शानदार बाइक, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, और कीमत 20 हजार से भी कम, अभी देखें कंपनी के इस शानदार ऑफर को

 
आज ही घर ले आएं Hero कि ये शानदार बाइक, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, और कीमत 20 हजार से भी कम, अभी देखें कंपनी के इस शानदार ऑफर को

Hero bikes कि डिमांड मार्केट में हमेशा से रहती है. इसके साथ ही हीरो बाइक्स अपने माईलेज और किफायती दाम के लिए जानी जाती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ऐसे ऑफर के बारे में जहां आप Hero HF Deluxe को 20 हजार रुपए से भी कम में अपने नाम कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं. आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि हीरो कि ये बाइक आपको 90 से भी ज्यादा का माईलेज देगी.

यहां मिल रहा Hero bike पर ऑफर

दरहसल ये बेहतरीन ऑफर आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया जा रहा है. आज देश में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट्स मौजूद हैं जो सेकेंड हैंड गाड़ीयों में डील करती है. इसके साथ ही सेकेंड हैंड गाड़ीयों पर ये कई सारे ऑफर्स भी देती हैं. इसीलिए हीरो कि ये शानदार बाइक आपको ऐसे ही एक ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है. ये ऑफर आपको carandbike पर मिल रहा है. जहां इस बाइक का 2022 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये बाइक मात्र 4000 किमी चली हुई है. और ये बाइक मात्र 4 महीने ही पुरानी है. आपको बता दें कि हीरो एच एफ डिलक्स आपको नोएडा रेजिस्ट्रेशन में मिलेगी. बाइक मालिक ने इसकी कीमत मात्र 19 हजार रुपए रखी है.

WhatsApp Group Join Now
आज ही घर ले आएं Hero कि ये शानदार बाइक, माईलेज है 90 से भी ज्यादा, और कीमत 20 हजार से भी कम, अभी देखें कंपनी के इस शानदार ऑफर को
Image Credit- Hero motocorp

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 60 हजार रुपए है. यह मॉडल 2022 का है और इसे हाल ही में बेचने के लिए ही शॉर्टलिस्ट किया गया है अब तक यह बाइक मात्र 4000 किलोमीटर ही चली हुई है इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट के साथ Alloy Wheel भी दिया गया है. बाइक bs-iv में इसीलिए इसी कारण से सस्ती दी है. यदि आप हीरो एचएफ डीलक्स की बाइक के मालिक बनना चाहते हैं तो आज ही बाइक को इस carandbike ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बुक करें यह बाइक अब तक मालिक के नाम पर ही है.

यह भी देखें: Hero को पछाड़ ये कंपनी बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि बादशाह, देखिए ये कंपनी आपको बेहद ही कम कीमत में देती है बेहतरीन स्कूटर्स

Tags

Share this story