शोरुम में रखी नई Tata Nexon को आज ही अपने घर ले आएं, वो भी महज 80 हजार में, जानें ऑफर डिटेल्स
Tata motors ने अपनी Tata Nexon ईवी को मार्केट में कुछ साल पहले ही लॉन्च किया है. इसके साथ ही टाटा नेक्सन अब कंपनी की सबसे सफल कार बन चुकी है. Tata Nexon ने मार्केट के इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर्स की बहुत जल्द Tata Tigor EV भी लॉन्च की जा सकती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे धांसू ऑफर के बारे में जहां आप शोरुम में रखी नई टाटा नेक्सन को मात्र 80 हजार रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 14 लाख रुपए रखी है.
ऐसे घर ले आएं Tata Nexon
आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी नई फाइनेंस स्कीम निकाली है. जिसके जरिए कंपनी Tata Nexon के लगभग सारे वैरियंट्स पर एक शानदार प्लान दे रही है. Tata Nexon XE की कीमत 8,47,700 रुपए है. 85000 रुपए की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 16130 रुपए होगी.
टाटा नेक्सन XM की कीमत 9,58,381 रुपए है. 96000 रुपए की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 18238 रुपए होगी. टाटा नेक्सन XMA की कीमत 10,30,323 रुपए है. 1,03,000 रुपए की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 19612 रुपए होगी. टाटा नेक्सन XMA(S) की कीमत 10,96,731 रुपए है.
1,10,000 रुपए की डाउनपेमेंट के बाद पांच साल के लिए इसकी किस्त 20,868 रुपए होगी. इसीलिए अगर आपको भी टाटा नेक्सन पसंद है तो आज ही इसका कोई भी मॉडल कुछ ही रुपए देकर आपने नाम करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस Bike ने बना दिया करोड़ों का रिकॉर्ड, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे दंग