बेहतरीन माईलेज और स्टाइलिश लुक वाली इस sports bike को आज ही आएं अपने घर, वो भी महज 20 हजार रुपए में

 
बेहतरीन माईलेज और स्टाइलिश लुक वाली इस sports bike को आज ही आएं अपने घर, वो भी महज 20 हजार रुपए में

मार्केट में एक ऐसी sports bike मौजूद है जो आपको बेहतरीन माईलेज के साथ ही जबरदस्त परफार्मेंस भी देती है. जैसा की हम सब जानते हैं कि स्पोर्ट्स बाइक काफी कम माईलेज देती हैं. लेकिन इनका परफार्मेंस काफी बेहतरीन होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शानदार sports bike के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शानदार परफार्मेंस के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी उपलब्ध कराएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Bajaj Pulsar 200RS मार्केट में जबरदस्त माईलेज देने वाली स्पोर्ट्स बाइक जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. साथ ही इस बाइक ने युवाओं के दिलों में भी अपनी अच्छी पहचान बना ली है.

ये है Bajaj की जबरदस्त sports bike

आपको बता दें कि अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप फाइनेंस बैंक की सुविधा भी ले सकते हैं. इस sports bike को अब अगर आप लोन पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20000 का डाउन पेमेंट करना होगा. डाउन पेमेंट के बाद बैंक द्वारा आपको 177000 का लोन दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
बेहतरीन माईलेज और स्टाइलिश लुक वाली इस sports bike को आज ही आएं अपने घर, वो भी महज 20 हजार रुपए में
Image Credit- Bajaj auto

इस लोन के लिए आपको 3 साल तक 5693 रुपए का EMI जमा करना होगा. इस लोन पर आपको 9.7% का ब्याज देना होगा. बाइक के इंजन और फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने इस sports bike में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर डीजल दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है.

इंजन 24.5 ps का पावर और 18.7 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी माइलेज की बात करें तो यह 40 Kmpl तक का माइलेज दे देती है. इस बाइक के दोनों व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस मिल जाता है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो ये शानदार बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Maruti की ये धांसू SUV देगी Tata Punch को सीधी टक्कर, गजब के फीचर्स से लैस ये कार होगी इस दिन लॉन्च, जानें कीमत

Tags

Share this story