Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आज ही अपने घर लाएं, देने होंगे महज 5 हजार रुपए, जानें डिटेल्स

 
Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आज ही अपने घर लाएं, देने होंगे महज 5 हजार रुपए, जानें डिटेल्स

Hero electric भारतीय बाजार में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपने कई बेहतरीन स्कूटर्स को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero electric भारतीय बाजार में अभी Ola electric को पछाड़ने के चक्कर में लगी हुई है. साथ ही कंपनी अपने कई धांसू स्कूटर को मार्केट में पेश करके अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे धांसू ऑफर के बारे में जिससे आप Hero electric का ये बेहतरीन स्कूटर महज 5 हजार रुपए में अपने नाम करवा सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं Hero electric Eddy की. जिसे आप महज 5 हजार कि रकम खर्च करके अपने घर ले जा सकते हैं.

ऐसे करें Hero electric का स्कूटर अपने नाम

आपको बता दें कि आप भी हीरो का कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो टेंशन की बात नहीं. आप स्कूटर को फाइनेंस करा सकते हैं. आपको केवल 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। फिर आपको 2 साल या 3 साल के लिए लोन मिलेगा. ये लोन स्कूटर को फाइनेंस कराने के लिए होगा. फिर आप हर महीने ईएमआई अदा करते रहें.

WhatsApp Group Join Now
Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आज ही अपने घर लाएं, देने होंगे महज 5 हजार रुपए, जानें डिटेल्स
Image Credit- Hero electric

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी की एडी स्कूटर की कीमत 72,000 रुपए है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे की है। इस स्कूटर में 250 वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गयी है. ये 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है.

हम कंपनी के एडी मॉडल पर मिल रहे फाइनेंस ऑफर की बात कर लेते हैं. आप महज 5 हजार रु की डाउन पेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं. 72 हजार रुपये की कीमत में से आप 5 हजार रुपये दे देंगे तो 2 साल के लिए 8 फीसदी दर पर 67,000 रुपये का लोन मिलेगा. इस तरह 24 महीनों के लिए आपकी मासिक ईएमआई 3,030 रुपये की होगी. इस बात का ध्यान रहे कि एडी स्कूटर खरीदने से पहले शोरूम में जाएं और मॉडल की फाइनेंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई आदि की डिटेल जरूर ले लें.

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस कार में सबसे बेहतरीन फीचर्स, बेहद कम कीमत में इस दिन लॉन्च हो रही कंपनी की ये धांसू कार

Tags

Share this story