दिवाली पर इस शानदार electric scooter को बेहद सस्ती कीमत पर ले आएं अपने घर, आज ही लेने पर बचेंगे हजारों रुपए

 
दिवाली पर इस शानदार electric scooter को बेहद सस्ती कीमत पर ले आएं अपने घर, आज ही लेने पर बचेंगे हजारों रुपए

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric scooter मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे आप बेहद ही कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में दिवाली सर पर ही है. इसी को देखते हुए कंपनी वाहन निर्माता कंपनियां लोगों को बेहतरीन ऑफर्स प्रदान करा रही हैं. इसी बीच Ampere ने अपने शानदार electric scooter पर बंपर ऑफर पेश किया है. जिससे आज इस स्कूटर को खरीदने पर आप करीब हजारों रुपए बचा सकते हैं.

ऐसे करें इस electric scooter को अपने नाम

आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लिए Ampere Go Electric फेस्ट शुरू किया है, जिसमें स्टाइलिश, कंफर्टेबल और इलेक्ट्रिक आवागमन के लिए Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनने के लिए कहा गया है. भारतीय बाजार में एम्पीयर मैग्नस ईएक्स की एक्स-शोरूम कीमत 77,249 रुपए है.

WhatsApp Group Join Now
दिवाली पर इस शानदार electric scooter को बेहद सस्ती कीमत पर ले आएं अपने घर, आज ही लेने पर बचेंगे हजारों रुपए
Image Credit- Ampere

कंपनी ने इसकी खरीदारी पर 4,000 रुपए तक के फेस्टिव बेनिफिट के पेशकश की है. इसके अलावा ग्राहकों को 95 फीसदी तक की फाइनेंस सुविधा भी मिलेगी. अगर आप Ampere Magnus EX को फाइनेंस पर खरीदते हैं, तो कंपनी 8.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज वसूलेगी.

मैग्नस ईएक्स electric scooter में 60V, 38.25AH एडवांस लीथियम बैटरी और 1200-2100 W की पावर वाली BLDC वेक्टर साइन वेव मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे आम चार्जर से चार्ज होने में 6-7 घंटे लगते हैं. एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80-100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ये शानदार electric bike जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री, कम कीमत में मिलेंगे बेहद एडवांस्ड फीचर्स

Tags

Share this story