Honda के इस स्कूटर को महज 5555 रुपए में ले आएं घर, होगी हजारों की बचत, अभी जानें कंपनी का ये धांसू ऑफर

 
Honda के इस स्कूटर को महज 5555 रुपए में ले आएं घर, होगी हजारों की बचत, अभी जानें कंपनी का ये धांसू ऑफर

Honda के इस स्कूटर ने मार्केट में धमाल मचा दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda Dio स्कूटर आजकल मार्केट में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसका मुख्य कारण है कम कीमत. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda Dio स्कूटर को सेकेंड हैंड ऑनलाइन मार्केट में बहुत ही कम दाम में बेचा जा रहा है. ऑनलाइन वेबसाइट पर Quikr पर इस बेहतरीन Honda Dio को महज 5555 रुपए कि कीमत पर बेचा जा रहा है. आपको बता दें कि इस स्कूटर में कंपनी ने बहुत ही धांसू फीचर्स दिए हैं. जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. साथ ही इस स्कूटर के माईलेज कि बात करें तो वो भी बहुत ही शानदार दिया गया है. आपको बता दें कि Honda Dio कि एक्सशोरुम कीमत करीब 87 हजार रुपए है.

ऐसे इतने सस्ते में करें Honda Dio अपने नाम

आपको बता दें कि Honda Dio को खरीदने के लिए आपको QuikrBikes पर जाना होगा. यहां Used Bikes in India की कैटेगरी में 7955 रिजल्ट आ जाएंगे. यहां पर सबसे सस्ते स्कूटर में होंडा डुओ पहले नंबर पर आता है. इस स्कूटर की लोकेशन चेन्नई है. हालांकि इस स्कूटर की डिलीवरी आपके शहर में मिलेगी या फिर इसे डीलर के पास जाकर खरीदना होगा इस बारे में जानकारी नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Honda के इस स्कूटर को महज 5555 रुपए में ले आएं घर, होगी हजारों की बचत, अभी जानें कंपनी का ये धांसू ऑफर
Image Credit- Honda

Honda Dio में BS6 वाला 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. इस इंजन में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया है, जिससे यह पहले से ज्यादा ईंधन किफायती हो गया है.

यह इंजन 7.7 बीएचपी का पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. डुओ में एसीजी स्टार्टर जनरेटर का इस्तेमाल किया है, जिससे यह पहले ज्यादा शांत तरीके से स्टार्ट होती है. वहीं इसकी बॉडी में बहुत थोड़े बदलाव किए गए हैं और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप दी गई है.

यह भी पढ़ें: बुकिंग के इतने दिन बाद मिलेगी नई Hyundai Venue 2022, कंपनी ने बताई ये वजह, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story